
शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी की फाइल फोटो।
झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज (BKD) की कॉलेज सोसायटी का विवाद और गहरा गया है। कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने सोसाइटी से शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी के साथ कई सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सभी का सदस्यता शुल्क भी बैंक से वापस लौटाया जा रहा है। प्रबन्ध समिति ने इन सभी पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सोसायटी के सदस्य बनने का आरोप लगाकर चिटफंड रजिस्ट्रार से पूरे मामले की जांच कराने को कहा है। दूसरी तरफ, कॉलेज प्रबंधन पर सिंडिकेट बनाकर संस्था पर कब्जा करने का आरोप दोहराया गया है।
नई सूची दी गई है
बुन्देलखण्ड कॉलेज प्रबंधन की 2 सितम्बर 23 को हुई बैठक में चिटफंड रजिस्ट्रार के पत्र पर विचार किया गया, जिसमें कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार शर्मा के हस्ताक्षर से दी गयी सूची पर विचार किया गया। इसमें कॉलेज सोसायटी के पुराने 129 नामों में मृतक व दोहराव वाले नाम हटाकर पुराने लगभग 110 सदस्यों के साथ नए नामों की सूची दी गयी। दोनों सूचियों में 256 नाम शामिल थे। बैठक में प्रभात कुमार शर्मा तो शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने एक पत्र देकर 10 जुलाई 2023 को उनके हस्ताक्षर से दी गयी सूची से असहमति जतायी। इस सूची को 10 जून 2023 की बैठक में पारित बताया गया। पर, प्रबन्ध समिति - का कहना है कि 10 जून को हुई बैठक में नयी सदस्यों की सूची 1 को लेकर कोई एजेंडा नहीं था।
मंडलायुक्त तक पहुंचा मामला
सहायक रजिस्ट्रार, फर्म सोसायटी व चिटफंड को भेजे पत्र के साथ अजेण्डा भेजकर कूटनीतिक रूप से दस्तावेज बनाकर सूची में फेरबदल करने का दावा करते हुए पूरे मामले की जांच कराने को कहा गया। इधर, कॉलिज प्रबन्ध समिति ने 2 सितम्बर की बैठक के बाद फर्जी तरीके से सदस्य बनने का आरोप लगाकर शिक्षक विधायक व बीकेडी के पूर्व प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी के साथ कई लोगों की सदस्यता शुल्क वापस कर दी, जो आजीवन सदस्य, दानदाता व साधारण सभा के सदस्य बने हैं। दरअसल, कॉलिज सोसायटि के 256 सदस्यों में लगभग 110 पुराने सदस्य हैं, जबकि 145 से अधिक नए सदस्य जोड़े गए हैं। इनमें शिक्षक विधायक के साथ उनके खास समर्थक भी मौजूद हैं। इन सभी को कॉलिज प्रबन्ध समिति अब सोसायटि का सदस्यता शुल्क वापस कर रही है। अब मण्डलायुक्त तक मामला पहुंच गया है और अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं।
Published on:
01 Oct 2023 05:55 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
