झांसी में रावण दहन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। 70 फीट ऊंचा बनाया गया रावण का पुतला। और 400 फीट लंबी सोने की लंका बनी है। राम-सीता पर बरसेंगे हेलीकॉप्टर से फूल।
महानगर में सबसे बड़े विजयादशमी समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। बुन्देलखण्ड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन, सोमकांत निगम, अनूप सहगल आदि ने आज कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। क्राफ्ट मेला मैदान में कारीगर वाहिद खान के नेतृत्व में रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के 70 फीट ऊंचे पुतलों को फाइनल टच देने में लगे रहे।
बनाई गई सोने की लंका
मैदान में 20 फीट ऊंची और 400 फीट लम्बी सोने की लंका भी बनायी जा रही है। आयोजकों ने बताया कि बारूद पुतलों का दहन रिमोट से किया जाएगा तथा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
प्रेमनगर में दशहरा पर गरजेगी 1,100 राउण्ड कड़क बिजली तोप
श्री रामलीला प्रेम नाट्य समिति के तत्वावधान में 59वां विजयादशमी समारोह 24 अक्टूबर को नीम वाली माता मंदिर के सामने कटे पेड़ ग्राउंड में मनाया जाएगा, जिसमें विशालकाय पुतलों का दहन एवं आतिशबाजी का मुकाबला शिवनारायण आतिशबाज एवं राजाराम आतिशबाज के बीच होगा। इस बार आतिशबाजी का मुख्य आकर्षण 1,100 राउण्ड की कड़क बिजली तोप होगी।