
झांसी। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में शुरू हुआ उलटफेर का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर से बसपा में बड़ा उलटफेर किया गया है। अब बसपा की मुखिया मायावती ने बुंदेलखंड में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत पार्टी को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी नए लोगों को दी गई है। इसके तहत मालूम बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय कुशवाहा को बुंदेलखंड प्रभारी, पूर्व विधायक कैलाश साहू को झांसी मंडल प्रभारी व रविकांत मौर्या को जिला प्रभारी बनाया गया है।
कार्यकर्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण
बहुजन समाज पार्टी में झांसी मंडल प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व विधायक कैलाश साहू ने अपने समर्थकों तथा बसपा कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन रोड स्थित मां कर्मादेवी व तालपुरा स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि पूरे मंडल के अंदर बूथ स्तर तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करके रणनीति बनाकर पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही मंडल के दौरे शुरू किए जाएंगे। गांव-गांव पहुंचकर पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को टीम को नए सिरे से खड़ा किया जाएगा। बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार, भूपेन्द्र आर्या, जयपाल अहिरवार, चंद्रभान आदिम, शमीम खान, सीताराम कुशवाहा, आनंद साहू, नरेन्द्र झां, जुगल किशोर कुशवाहा, रमेशचंद्र सरसैंया, शेष नारायण अहिरवार, संतोष अहिरवार ठेकेदार, संजय खटीक, गनेश प्रजापति, यूसुफ बाबा, रहीस खान, प्रेम बाल्मीकि, बृजकिशोर साहू, रामबाबू साहू, विनोद साहू, राधे साहू, आकाश साहू, संजीव साहू, राजकुमार साहू, पंकज साहू, मोहित साहू, मुकेश साहू, राहुल साहू, देवसाहू, वेद साहू व नीरज साहू समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
Published on:
17 Aug 2017 08:17 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
