
कोरोना के चलते एक बार फिर लगा ट्रे्नों पर ब्रेक, भारतीय रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद्द
झांसी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब भारतीय रेल पर साफ तौर से देखा जा रहा है। एक बार फिर से कोरोना के भयावह हालातों के चलते भारतीय रेल दोबारा हिचकोले खाने लगी है। कोविड संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते एक बार फिर से रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। भारतीय रेल की लंबी दूरी की गाड़ियों से लेकर सामान्य दूरी की तय करने वाली ट्रेनें अनिश्चित समय के लिए बेपटरी होना शुरू हो गई हैं। रेल प्रशासन के मुताबिक परिचालनिक कारणों से कई विशेष गाड़ियों का रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
इन गाड़ियों पर लगा ब्रेक
- 112050 हज़रत निजामुद्दीन-झांसी (27.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 212049 झांसी -हज़रत निज़ामुद्दीन (27.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 301807 झांसी-आगरा कैंट (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 401808 आगरा कैंट-झांसी (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 504117 खजुराहो-ललितपुर (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 604118 ललितपुर-खजुराहो (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 701821 महोबा-खजुराहो (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 801822 खजुराहो-महोबा (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 901813 झांसी-कानपुर सेंट्रल (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 1001814 कानपुर सेंट्रल-झांसी (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 1101815 झांसी-मानिकपुर (26.04.21 से अगले निर्देश तक)
- 1201816 मानिकपुर-झांसी (27.04.21 से अगले निर्देश तक)
Published on:
26 Apr 2021 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
