scriptझांसी में नोएडा से बेहतर बस रहा औद्योगिक नगर, नौकरियों की होगी भरमार | Jhansi becoming better industrial city than Noida abundance jobs | Patrika News
झांसी

झांसी में नोएडा से बेहतर बस रहा औद्योगिक नगर, नौकरियों की होगी भरमार

बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण नोएडा से बेहतर बीडा बसाने जा रहा है। इसे वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा। 20 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। आने वाले दिनों में यहां जॉब की भरमार होगी।

झांसीJan 05, 2024 / 10:37 am

Ramnaresh Yadav

There will be more development in Jhansi than Noida, jobs will be available

झांसी में नोएडा से ज्यादा होगा डेवलपमेंट, मिलेंगे जॉब – फोटो : सोशल मीडिया

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पहली बैठक ने फ्यूचर की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। बैठक में भूमि क्रय व पद सृजन से लेकर 20 प्रस्तावों पर मोहर लगा दी गई है। तय हुआ कि नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के 47 साल बाद झांसी में बसने जा रहे औद्योगिक शहर का विकास इंटरनेशनल मानकों पर किया जाएगा। यह भी दावा किया गया कि बीडा जब पूरी तरह से आकार लेगा तो नोएडा से कहीं अधिक बेहतर होगा।

मनोज कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक

आयुक्त सभागार में बीडा (बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की पहली बोर्ड बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निर्देशन में लगभग 47 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक शहर बसाया जा रहा है। इसका विकास वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध सलाहकार का चयन एवं मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

20 प्रस्ताव हुए पेश

बैठक में बीडा ऑफिस से लेकर स्टाफ की तैनाती तक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीडा अमृत त्रिपाठी ने 20 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनका अनुमोदन किया गया। बैठक में मण्डलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसीईओ प्रवीण वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अरविन्द गौर आदि उपस्थित रहे।

Hindi News/ Jhansi / झांसी में नोएडा से बेहतर बस रहा औद्योगिक नगर, नौकरियों की होगी भरमार

ट्रेंडिंग वीडियो