दाउदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार को शहर में जुलूस निकाला गया। जो मोहम्मदिया स्कूल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: मोहम्मदिया स्कूल पहुंचा। जुलूस में विशेष आकर्षण सैफी जुबली स्काउट बैंड रतलाम व सैफी जुबली स्काउट मंदसौर था। जुलूस के आगे आमिल साहब शेख मोमान अली कोठारी व आमिल साहब मुल्ला ताहा रामपुरा वाला चल रहे थे। कार्यक्रम में शेख अली हुसैन बारुद वाला, शेख मुजफ्फर हुसैन अत्तार, शेख सेफुद्दीन कोटा वाला, शेख शब्बीर हुसैन चल्लीवाला, शेख शब्बीर हुसैन एडवाकेट सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। 22 दिसंबर से लगातार 40 दिन तक कई कार्यक्रम होंगे। इसमें बच्चों के लिए क्लासेस लगाई जाएगी, इसमें बच्चों को कुरान कंठस्थ कराई जाएगी। वहीं समाज की महिलाओं के लिए होम साइंस की क्लासेस लगाई जाएगी।