किडनी रोगियों के लिए वरदान है ये सेंटर, सिर्फ 1 रुपये में होता है हजारों रुपये वाला डायलिसिस
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार एवं हेरिटेज हास्पिटल वाराणसी के सहयोग से किडनी फेल मरीजों के लिए अप्रैल माह से जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खोला गया। यह सेंटर पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित है। इस सेंटर के माध्यम से किडनी फेल मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा सिर्फ एक रुपया का पर्चा बनवाने के बाद मुफ्त मिलती है। यह सेंटर किडनी रोगियों के लिए वरदान की तरह है।
तीस-चालीस हजार रुपये का खर्च बच गया
इस डायलिसिस सेंटर के बारे में सूरज (काल्पनिक नाम) का कहना है कि इससे उन्हें बहुत मदद मिली है। जो डायलिसिस पहले हम प्राइवेट अस्पताल में करवाते थे उसमें लगभग 30 से 40 हजार रुपए हर महीने खर्च हो जाते थे, वही डायलिसिस इस सेंटर के माध्यम से मुफ्त में किया जाता है। इस सेंटर में उनकी 8 बार डायलिसिस हो चुकी है। वह इन व्यवस्थाओं से बेहद संतुष्ट है।
ये है डाक्टर का कहना
डायलिसिस सेंटर की नोडल अफसर डा. सुनीता भदौरिया का कहना है कि जो गरीब परिवार है उनको प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस कराने के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था जिससे उनके परिवार को आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ता था। वहीं इस सेंटर द्धारा डायलिसिस मुफ्त में कराया जा रहा है जिससे उनके पैसों की बचत होगी।
ये है तरीका
सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन बालाजी ने बताया कि इस सेंटर में डायलिसिस के लिए मरीज को पहले 1 रुपया का पर्चा बनवाना पड़ता है। फिर संबंधित चिकित्सक की सलाह के बाद मरीज की जांच की जाती है और उसके बाद ही उस मरीज का डायलिसिस किया जाता है। झांसी सेंटर में मरीजों के डायलिसिस के लिए 10 बेड की व्यवस्था की गयी है। इनकी देखभाल के लिए 10 स्टाफ भी रखे गए हैं। जैसे-जैसे लोगों को इस सुविधा के बारे में पता चल रहा है यहां पर डायलिसिस के लिए आने वाले रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है।