झांसी इंडियन रेलवे का सफर अब राम भरोसे चल रहा है। पुखरायां रेल हादसे के बाद झांसी रेल मंडल में हर रोज यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को जहां उद्योगकर्मी एक्सप्रेस के पहियों से खट-खट की आवाज आने पर यात्रियों ने हंगामा किया था, तो मंगलवार को झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म की छत पर आग लग गयी। वहीं बुधवार को स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस का इंजन कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन से अलग हो गया।