Lalitpur News : ललितपुर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां के पुलिस अधीक्षक भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं।
Lalitpur News : ललितपुर के पुलिस कप्तान एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले। डॉक्टरों की सलाह पर वे अपने सरकारी बंगले में 10 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए। अब एसपी ऑफिस सहित तमाम पुलिस कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों की एंटीजन जांच कराई जा रही है।
24 घंटे में तीन मामले आए सामने
शनिवार को टोटल 919 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें से 430 RT-PCR जांच करवाई गईं। 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया। इसके अलावा 489 एंटीजन जांच कराई गई जिसमें 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित मरीजों में एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल का नाम शामिल है।
जेल में बंद कैदी भी कोरोना पॉजिटिव
मालूम हो कि जिला जेल में तीन दिन पहले एक नया कैदी कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके चलते पूरी जेल को सेनेटाइज करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने जेल में कोविड कैंप लगाकर 98 कैदियों की जांच की है।
मिलाई पर लगी रोक
जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीज को डॉक्टर के परामर्श पर 5 दिन के लिए क्वारंटीन करवा दिया है। उसकी मिलाई पर रोक लगा दी गई है। वो अपने परिजनों से बात करने के लिए पीसीओ का इस्तेमाल कर सकता है।