झांसी के उनाव गेट के पास रहने वाली शिवानी प्रजापति लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज की छात्रा है। शिवानी ने हाल ही में एक अनोखा बेल्ट बनाया है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक डिवाइस है। यह बेल्ट आईसी, मदर बोर्ड, ट्रांसिस्टर, एक छोटे ट्रांसफार्मर, छोटी सी एलईडी और तीन बोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इन चीज़ों को एक बॉक्स में रखा गया है। बॉक्स इतना छोटा है कि बेल्ट के साथ आसानी से कर पर बाँध सकते हैं। इस बॉक्स में एक स्विच लगाया गया है।