
पुलिस ने टीचरों को सकुशल किया बरामद।
बाईक से विद्यालय जा रहे 2 शिक्षकों को कार से आये नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर कार में डालकर ले गये। दिन-दहाड़े हुई अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बदमाशों ने मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर सीमा के अन्दर घटना को अंजाम दिया। शिक्षकों को अपहृत करने के बाद बदमाश तेज रफ्तार में कार को टहरौली की ओर ले गये। बदमाशों ने भटपुरा के जंगल में शिक्षकों को बंधक बना लिया और उनकी मारपीट की। गांव की कुछ महिलाओं ने बदमाशों को शिक्षकों को ले जाते देख लिया। घटना की जानकारी मिलते ही टहरौली पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल की घेराबंदी कर पुलिस ने शिक्षकों को मुक्त करा दिया, जबकि बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गये।
दोनों प्राथमिक विद्यालय के थे शिक्षक
सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजारा निवासी संदीप कुमार ललितपुर के पूराकलां थानान्तर्गत हंसार कलां के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वहीं, बड़े तालाब के सामने निवाड़ी (मप्र) निवासी आशीष वर्धन चतुर्वेदी ललितपुर के पूराकला ग्राम मुड़ीपाई में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। संदीप व आशीष रोज साथ में ही विद्यालय आते- जाते हैं। आज सुबह लगभग 7 बजे संदीप व आशीष एक साथ विद्यालय जाने के लिये बाइक (यूपी 93 एपी 5940) से निकले। दोनों पृथ्वीपुर से पूराकला के लिए शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे। वह जब मध्य प्रदेश स्थित अछरू माता मंदिर तिराहा से आगे निकले, तभी जेरोन रोड स्थित मढिया से एक लाल रंग की कार पर सवार 5 बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर पीछा करने के बाद बदमाशों ने कार को उनकी बाइक के आगे लगा दिया, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया।
तमंचे के बल पर बनाया बंधक
दोनों शिक्षक कुछ समझ पाते, तब तक कार में सवार बदमाश नीचे उतरे और तमंचे के बल पर दोनों शिक्षकों को बन्धक बना लिया और कार के अन्दर बैठा लिया और कार को लेकर टहरौली की ओर चले गये। बताया गया कि टहरौली पहुंचने के बाद बदमाश कार को भटपुरा के जंगल की ओर लेकर गये। भटपुरा के पास बदमाशों ने कार में से दोनों शिक्षकों को उतार लिया। 4 बदमाश शिक्षकों की मारपीट करते हुये उन्हें जंगल की ओर ले जाने लगे, जबकि पांचवां बदमाश कार को लेकर चला गया। बदमाश दोनों शिक्षकों की मारपीट करते हुये उन्हें जंगल की ओर लेकर जा रहे थे तो वहां काम कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। लोगों ने पास के लुहरगांव के प्रधान को पूरी घटना से अवगत कराया। सुबह लगभग 10 बजे प्रधान विनोद कुमार ने टहरौली पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर टहरौली थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां, एसआइ आशीष, कौंस्टबल अमित तिवारी, कृष्णकुमार राना, सूर्यांश दीक्षित, रोहित वाजपेई भटपुरा के जंगल पहुंच गये। पुलिस ने वहां ग्रामीणों को भी बुला लिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस व लोगों की भीड़ देख बदमाश शिक्षकों को छोड़कर भाग गये। पुलिस ने दोनों शिक्षकों को सकुशल बरामद कर लिया।
दोनों शिक्षक हुए बरामद
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि मध्य प्रदेश की सीमा से अपहृत कर टहरौली के भटपुरा के जंगल में बंधक बनाए गए दोनों शिक्षकों को टहरौली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। फिरौती की कोई बात सामने नहीं आयी है। घटना मध्य प्रदेश में हुई। शिक्षकों की बाइक भी वहीं पड़ी मिली। मध्य प्रदेश पुलिस दोनों शिक्षकों को ले गई है। आगे की जांच मध्य प्रदेश पुलिस कर रही है।
Published on:
17 Oct 2023 07:27 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
