Weather Update : बिपरजॉय तूफान से मानसून का अनुमान बदल दिया है। झांसी में 18-20 जून के बीच हो सकती है झमाझम बारिश।
Weather Update : बुंदेलखंड का झांसी शहर यूपी की सबसे गर्म सिटी है। इस बार तापमान लगातार बढ़ने से जनजीवन बेहाल है। लेकिन अब बिपरजॉय तूफान का असर यहां भी देखने को मिल सकता है। और 18-20 जून के बीच तेज बारिश हो सकती है।
12 सेमी तक हो सकती है बारिश
स्काईमेट की माने तो रविवार को चक्रवाती हवा दिल्ली और हरियाणा की ओर चलेंगी। इसके अगले 3-4 दिन बाद यूपी के गोरखपुर एवं उत्तराखंड तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हाल में दिल्ली में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो चक्रवाती हवा के अनुकूल माना जा रहा है। यहां 18 को चक्रवाती हवा पहुंच जाएगी और 20 जून तक बारिश होने की संभावना है।
यूपी के इन शहरों पर पड़ेगा असर
बिपरजॉय तूफान के चलते झांसी, एटा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा, हाथरस, टूंडला एवं फिरोजाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है। मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में हल्की वर्षा के आसार हैं। जहां गुजरात और महाराष्ट्र में बर्बादी की बारिश होगी वहीं उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र को राहत मिलने वाली है।