31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: 512 एकड़ पर बसाया जाना है नया शहर, 110 किसान जमीन देने को तैयार

Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण ने अब जमीन खरीदने की तैयारी कर ली है। नए शहर को जमीन देने के लिए 110 किसान तैयार हो गए हैं। 512 एकड़ में नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। करारी और रूद्र करारी के किसानों से ली जाएगी जमीन।

less than 1 minute read
Google source verification
a5

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: महानगर के पास 3 गांव में बसाए जा रहे नए शहर के लिए झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया करने की तैयारी कर ली है। रूंद करारी व करारी के 110 किसानों ने जमीन देने पर सहमति जताई है तो अम्बाबाय में भी जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


नए शहर को बसाने की है तैयारी

झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा अम्बाबाय, रूंद करारी व करारी में नया शहर बसाने की तैयारी की है। यहां 512 एकड़ में सभी सुविधा युक्त शहर बसाया जाएगा। इसमें एक ही स्थान पर मॉल, स्कूल, धार्मिक स्थल, पार्क व अन्य सुविधाएं परोसी जाएंगी। इसके लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जा रही है। जेडीए द्वारा इन गांवों में शिविर लगाकर किसानों से सहमति ली गई। बताया गया कि रूंद करारी व करारी में 139 काश्तकारों की जमीन चिन्हित की गई है, जिसमें से 110 काश्तकारों ने लिखित सहमति दे दी है। शेष काश्तकारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। उधर, अम्बाबाय में भी जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

110 किसान जमीन देने के लिए है तैयार

झांसी विकास प्राधिकरण की सचिव उपमा पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि नया शहर बसाने के लिए रुंद करारी, करारी गांव के 110 किसानों ने जमीन देने पर सहमति जता दी है। एक सप्ताह में इन जमीनों के बैनामे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Story Loader