29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: नोएडा की तर्ज पर झांसी में बसेगा नया औद्योगिक शहर, बनेगा डेवलपमेंट का हव

Jhansi News: झांसी में बसेगा नया औद्योगिक नगर। बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना के प्रारूप को मंजूरी। झांसी-ग्वालियर मार्ग पर विकसित होगी औद्योगिक टाउनशिप। पहले चरण में अर्जित की जाएगी झांसी के 33 राजस्व गांवों की 35,000 एकड़ जमीन। तेजी से होगा बुन्देलखण्ड का विकास, बड़ी संख्या में होगा रोजगार सृजन।

2 min read
Google source verification
a1

नोएडा की तर्ज पर झांसी में बसेगा नया औद्योगिक शहर।

Jhansi News: डिफेंस कॉरिडोर के बाद बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले एक और निर्णय पर अंतिम मुहर लग गई है। योगी सरकार नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड के झांसी जिले में नया औद्योगिक नगर विकसित करेगी। परियोजना के पहले चरण में झांसी के 33 राजस्व गांवों की 35,000 एकड़ (14.000 हेक्टेयर) जमीन अधिग्रहित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में झांसी के इन 33 गांवों को शामिल करते हुए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना के प्रारूप को मंजूरी दे दी गई। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्यालय झांसी में होगा। इस निर्णय से बुंदेलखंड के जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा और अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ यहां बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा।

47 साल बाद मिली मंजूरी

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण/नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक नगर विकसित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1976 में नोएडा प्राधिकरण के गठन के 47 वर्षों बाद राज्य सरकार ने एक नए औद्योगिक नगर की स्थापना का निर्णय लिया है।


35 हजार एकड़ भूमि होगी अर्जित

खन्ना ने बताया कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पहले चरण में झांसी-ग्वालियर रोड और झांसी- बबीना-ललितपुर रोड के बीच पड़ने वाले 33 राजस्व ग्रामों की 35,000 एकड़ भूमि अर्जित कर औद्योगिक शहर की स्थापना की जाएगी। इसमें से लगभग 8,000 एकड़ भूमि ग्राम समाज की है। ग्राम समाज की भूमि का पुनरहण कर उसे नि शुल्क बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं किसानों की निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जिलाधिकारी झांसी की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के अनुसार निजी भूमि का अनुमानित मूल्य 6,312 करोड़ रुपये है।


कई सेक्टर का होगा विकास

प्रस्तावित नए औद्योगिक नगर में उद्योगों के साथ शैक्षणिक व अन्य सेक्टर से संबंधित संस्थाओं के विकास, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व आवासीय परिसर के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। प्रस्तावित नए औद्योगिक नगर में विश्व स्तरीय नियोजन व उसके अनुसार अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण झांसी के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी सैटेलाइट औद्योगिक क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। झांसी ईस्ट-वेस्ट, नॉर्थ साउथ स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर का जंक्शन है और यह प्रदेश को देश के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने का रास्ता भी है। झांसी में एयरपोर्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Story Loader