रेलयात्रियों ने बताया कि कोच ए-1 की सीट नंबर 23,20 व 24 पर सूरज शाह, संध्या और शिखा शाह वाराणसी से उज्जैन के लिए सफर कर रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने दो लेडीज पर्स चोरी कर लिए। पर्स में 75 हजार रुपए, मोबाइल फोन और अन्य सामान रखा हुआ था। यात्रियों का कहना है कि इसी कोच की सीट नंबर 19 पर सफर कर रही प्रतिमा रंजन का भी पर्स चोरी हो गया। पर्स में दो हजार रुपए व अन्य सामान रखा हुआ था।