17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब रेलयात्रियों ने रोक ली इंदौर-पटना एक्सप्रेस, जमकर काटा हंगामा

ट्रेन क्रमांक 19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस जब झांसी रेलवे स्टेशन से चलने लगी तो रेलयात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jul 30, 2017

jhansi railway station

jhansi railway station

झांसी. ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही महिला यात्रियों के पर्स चोरी होने से गुस्साए रेलयात्रियों ने चेन पुलिंग कर झांसी स्टेशन पर इंदौर-पटना एक्सप्रेस को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने रेलयात्रियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करवाया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने कोच अटेंडेंट को ट्रेन से उतार लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस
ट्रेन क्रमांक 19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस जब झांसी रेलवे स्टेशन से चलने लगी तो रेलयात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया। इसकी जानकारी लगते ही आरपीएपी व डिप्टी एसएस प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे रेलयात्रियों से पूछताछ की।

यात्रियों ने बताई स्थिति
रेलयात्रियों ने बताया कि कोच ए-1 की सीट नंबर 23,20 व 24 पर सूरज शाह, संध्या और शिखा शाह वाराणसी से उज्जैन के लिए सफर कर रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने दो लेडीज पर्स चोरी कर लिए। पर्स में 75 हजार रुपए, मोबाइल फोन और अन्य सामान रखा हुआ था। यात्रियों का कहना है कि इसी कोच की सीट नंबर 19 पर सफर कर रही प्रतिमा रंजन का भी पर्स चोरी हो गया। पर्स में दो हजार रुपए व अन्य सामान रखा हुआ था।

रेलवे पुलिस ने कहा
यात्रियों ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इसके साथ ही जल्द आरोपी को पकड़ने को भी कहा गया। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने शक के आधार पर कोच अटेंडेंट राम प्रसाद को रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया। इसके बाद रेलयात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और एक घंटे बाद ट्रेन गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई। रेलवे पुलिस का कहना है कि कोच अटेंडेंट से पूछताछ की जाएगी।