Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी परियोजना से किले के पास के बाजार का बदला जाएगा रंग-रूप। बिजनेस जोन में बदलेगा मार्केट। हर सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध।
Jhansi News: ऐतिहासिक किले के आसपास का व्यापारिक क्षेत्र अब बिजनेस जोन के रूप में बदल जाएगा। पर्यटकों को रिझाने के लिए यहां की दुकानों को एक ही रंग रूप में संवारा जाएगा। फिलहाल जयपुर की तर्ज पर दुकानों को गुलाबी रंग में रंगने पर सहमति बनी है, जिससे यहां "गुलाबी बाजार" आकार लेगा, जहां ग्राहकों के साथ व्यापारियों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए झांसी विकास प्राधिकरण एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने खाका खींच लिया है।
दुकानों के नए लुक पर हुई चर्चा
झांसी विकास प्राधिकरण सभागार में व्यापारिक संगठनों के साथ हुयी बैठक में किला के पास बनी दुकानों को नया लुक देने पर चर्चा हुई। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने प्रस्ताव रखा कि किले के पास बनी दुकानों को बिजनेस जोन में बदला जाए। पहले चरण में मिनर्वा चौराहा से रानी महल, रानी महल से सिटी चर्च तक की दुकानों का कायाकल्प किया जाएगा। किसी भी दुकान को तोड़े बिना गुलाबी रंग से रंगा जाएगा। यहां ग्लो साइन बोर्ड भी एक ही रंग में होंगे तथा फुटपाथ, मूत्रालय, वाहन पार्किंग आदि की सुविधा भी होगी। दूसरे चरण में महानगर के अन्दर की दुकानों को इसी तर्ज पर संवारा जाएगा। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे जयपुर में हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी रंग से सजाया गया है, इसी कारण उसे पिंक सिटी भी कहा जाता है।
बाहर से आने वाले लोग होंगे आकर्षित
अधिकारियों का मानना है कि दुकानों में एकरूपता होने से बाहर से आने वाले लोग आकर्षित होंगे और स्थानीय लोगों को भी अलग अहसास होगा। व्यापारी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि पहले बाजार में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। यहां की टूटी- फूटी सड़कों को ठीक कराया जाए तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था भी हो। इसके बाद प्रशासन जैसा चाहेगा, दुकानों के कायाकल्प को तैयार हैं, जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस दौरान जेडीए सचिव उपमा पाण्डेय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अभिषेक, पूर्व अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उप्र व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पटवारी, मानिक चौक व्यापार मण्डल के राजेश बिरथरे आदि उपस्थित रहे।