
डिफेंस कॉरिडोर में बनी पेंटिंग।
Jhansi News : बुन्देलखण्ड की धरती पर भविष्य का इतिहास लिखने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर की शुरुआत ही ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ होने जा रही है। एरच में अधिग्रहित की गई भूमि पर उकेरी गई अखण्ड भारत के मानचित्र के बीच प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह तस्वीर दो वर्ष पहले वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर 2021 को एरच के चित्रकार अमित चौरसिया ने बनाई थी।
मोदी ने दी थी डिफेंस कॉरिडोर की सौगात
मोदी सरकार ने बुन्देलखण्ड को डिफेंस कॉरिडोर की बड़ी सौगात दी है। गरौठा में इसके लिए जमीन चिन्हित की गई है। यहाँ बनने वाली तोप, गोला व बारूद भारतीय सेना का गौरव बढ़ाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत डायनामिक्स कंपनी ने यहां शुरुआती 400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना भी बना ली है। मोदी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के परिणाम आना अभी बाकी हैं, लेकिन इसकी शुरुआत ने बड़ी उपलब्धि की पटकथा लिख दी है, जिसका साक्षी भी ऐतिहासिक नगरी एरच बनी है। दरअसल, डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार इस क्षेत्र में होना है, जिसका शिलान्यास रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर 2021 को हुआ था। इस कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए एरच के चित्रकार अमित चौरसिया ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिह्नित भूमि पर अखण्ड भारत के मानचित्र पर प्रधानमंत्री
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
नरेन्द्र मोदी की तस्वीर उकेरी। डिफेंस कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए चित्रकार ने “धन्यवाद मोदी जी” थीम पर तस्वीर बनाई, जिसमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को सेना की वर्दी में दर्शाया गया है। इस तस्वीर को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया। इसे “लार्जेस्ट थीम पेंटिंग ऑन द ग्राउण्ड मेड बाई ऐ टीम* में दर्ज किया गया है।
पेंटिंग में उकेरी 3 भगवान की तस्वीर
डिफेंस कॉरिडोर की जमीन पर अखण्ड भारत के मानचित्र के साथ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की पेंटिंग बनाई गई है तो इसमें एरच की धार्मिक मान्यताओं को भी स्थान दिया गया है। मान्यता है कि भक्त प्रहलाद की इस नगरी पर भगवान बाराह, भगवान वामन व नरसिंह भगवान का अवतार हुआ है। पेंटिंग पर इन तीनों भगवान की तस्वीर भी उकेरी गई है।
पेंटिंग बनाने में लगे 3 महीने
डिफेंस कॉरिडोर पर अमित चौरसिया को प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग बनाने में 3 माह से अधिक समय लगा। इसमें सहयोगी चित्रकार झांसी के ही बल्ला बेग, कुलदीप व पालन ने भी भूमिका निभाई।
Published on:
03 Jun 2023 04:57 pm

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
