इलाइट चौराहे पर रायकवार समाज के लोगों ने मिठाइयां बांटकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।सामाजिक कार्यकर्ता दीपाली रायकवार ने कहा कि इससे समाज के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान लक्ष्मण दास रायकवार, धनश्याम दास रायकवार, सीताराम रायकवार, डॉ दुष्यंत रायकवार, यशोदा देवी, गुलाब रायकवार, कन्हैया लाल रायकवार, गया प्रसाद रायकवार, लक्ष्मी देवी रायकवार आदि मौजूद रहे।