29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 हजार पैसेंजर ने लिया रिफंड, दो दिन में रेलवे को 75 लाख का नुकसान, 3 ट्रेनें हुई निरस्त

पंजाब के किसान आंदोलन की वजह से रेलवे ने अपनी तीन ट्रेनें निरस्त कर दी है। इनमें पातालकोट एक्सप्रेस (14623), हजरत निजामुद्दीन - राजधानी एक्सप्रेस (22167) एवं हजरत निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस (12405) शामिल हैं। जिसके चलते यात्रियों ने अपना रिफंड ले लिया है। मात्र 2 दिन में रेलवे को 75 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

झांसी रेलवे स्टेशन।

फिरोजपुर मंडल (पंजाब) में हुए किसान आन्दोलन के चलते झांसी सहित कई मण्डलों से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेन को निरस्त अथवा उनका रूट बदल दिया गया था। इससे हजारों लोगों के टिकट कैंसिल हुए और उनके पैसों को रेलवे ने वापस किया। इससे अकेले झांसी मंडल को ही लगभग 75 लाख रुपए का घाटा हुआ है।


10 ट्रेनों के बदले गए रूट

किसान आन्दोलन के चलते पंजाब से होकर झांसी सहित विभिन्न मण्डलों से गुजरने वाली 15 ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था। इसके अलावा 6 ट्रेन को आंशिक रूप से निरस्त किया गया था। 10 ट्रेन के रूट को बदलकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा था। इससे अकेले झांसी मंडल में ही 29 व 30 सितंबर को यात्रा करने जा रहे 12,931 लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कराए हैं। 29 सितंबर को 6455 यात्रियों के टिकट निरस्त करते हुए उन्हें 37,53,181 रुपए वापस किए गए। 30 सितम्बर को 6474 यात्रियों के टिकट कैंसिल कर उन्हें 37,08,424 रुपए वापस किए गए।


इन्होंने कहा

जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि ट्रेन के निरस्त होने पर रेलवे द्वारा टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाता है। इसलिए जिन यात्रियों को ट्रेन निरस्त होने पर असुविधा हुई है, उनका पैसा नियमानुसार वापस कर दिया गया।

Story Loader