12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Forecast for Jhansi: झांसी में 19 जुलाई से होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Rain Forecast for Jhansi: पिछले कुछ समय से कम बारिश से जूझ रहे झांसी वासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई से जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। अगले तीन दिनों में 50 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification

Rain Forecast for Jhansi: मौसम विभाग ने एक बार फिर झांसी में बारिश को लेकर संकेत दिए हैं। विभाग का दावा है कि 19 जुलाई से जिले में अच्छी बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों में लगभग 50 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अभी दो दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।

तेज धूप और उमस से लोग बेहाल

इस बार मानसून ने लोगों की अग्निपरीक्षा ले रखी है। लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन झांसी में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। आसमान से घटाएं गायब हो गई हैं, जिससे दिन में घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने इस महीने में कई बार अच्छी बारिश के दावे किए थे, लेकिन हर बार ये दावे फेल साबित हुए। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 19 जुलाई से अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद ने बताया कि 19, 20 और 21 जुलाई को झांसी में अच्छी बारिश हो सकती है।

किसानों के लिए चिंता

बारिश नहीं होने से न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि किसानों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। खेतों में लगी खरीफ की फसलों को पानी की आवश्यकता है, लेकिन बारिश नहीं होने से फसलें झुलस रही हैं।

क्या झांसी में सूखे की स्थिति?

मौसम विभाग के अनुसार, अभी झांसी में सूखे की स्थिति नहीं है। सूखे को तब घोषित किया जाता है जब किसी क्षेत्र में लगातार 7 दिन तक बारिश न हो। हालांकि, झांसी में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन बीच-बीच में पानी गिरता रहा है।

अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान

  • 19 जुलाई: गरज के साथ मध्यम बारिश
  • 20 जुलाई: हल्की से मध्यम बारिश
  • 21 जुलाई: हल्की बारिश