
Rain Forecast for Jhansi: मौसम विभाग ने एक बार फिर झांसी में बारिश को लेकर संकेत दिए हैं। विभाग का दावा है कि 19 जुलाई से जिले में अच्छी बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों में लगभग 50 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अभी दो दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।
इस बार मानसून ने लोगों की अग्निपरीक्षा ले रखी है। लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन झांसी में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। आसमान से घटाएं गायब हो गई हैं, जिससे दिन में घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है।
मौसम विभाग ने इस महीने में कई बार अच्छी बारिश के दावे किए थे, लेकिन हर बार ये दावे फेल साबित हुए। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 19 जुलाई से अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद ने बताया कि 19, 20 और 21 जुलाई को झांसी में अच्छी बारिश हो सकती है।
बारिश नहीं होने से न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि किसानों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। खेतों में लगी खरीफ की फसलों को पानी की आवश्यकता है, लेकिन बारिश नहीं होने से फसलें झुलस रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी झांसी में सूखे की स्थिति नहीं है। सूखे को तब घोषित किया जाता है जब किसी क्षेत्र में लगातार 7 दिन तक बारिश न हो। हालांकि, झांसी में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन बीच-बीच में पानी गिरता रहा है।
संबंधित विषय:
Published on:
17 Jul 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
