30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंजलि में बंपर भर्तियों को रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्शन और ट्रेनिंग कैंप 23 जून से

पतंजलि में बंपर भर्तियों को रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्शन और ट्रेनिंग कैंप 23 जून से

2 min read
Google source verification
registration for jobs in patanjali starts in jhansi

पतंजलि में बंपर भर्तियों को रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्शन और ट्रेनिंग कैंप 23 जून से

झांसी. बेरोजगार युवाओं के लिए पतंजलि एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इन दिनों पतंजलि में दो तरह की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई हैं। एक तो पतंजलि के फूड (आटा, चावल, जूस, आयल और बिस्किट जैसे उत्पाद), पर्सनल केयर, होम केयर और पूजा सामग्री डिवीजन के उत्पादों की बिक्री के लिए सेल्समैन की भर्ती की जा रही है और दूसरे, योग के प्रचार-प्रसार के लिए योग प्रचारकों की। जिले की हर तहसील में एक-एक युवक-युवती को योग प्रचारक तैनात किया जाने वाला है। इसके अलावा जिले में करीब 40-50 सेल्समैन की नियुक्ति की जाने वाली है। फिलहाल, सेल्समैन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जून तय की गई है और सिलेक्शन-ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 23 जून से 27 जून तक किया जाएगा। यह जानकारी यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर में योगाचार्य श्याम बुधौलिया ने लोगों को दी।

ये रखी गई है सेल्समैन की भर्ती की योग्यता

पतंजलि के उत्पादों की बिक्री के लिए की जा रही भर्ती में सेल्समैन की योग्यता को तय किया गया है। इसमें कम से कम 12वीं पास की योग्यता रखी गई है। इससे ऊपर ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन (बीए-एमए) व एमबीए की भी इसमें शामिल होने का मौका रहेगा। इस क्षेत्र में पहले से एक-दो साल काम कर चुके लोगों को अनुभव के आधार पर वरीयता दिए जाने का भी प्रावधान है। पंजीकरण का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

दलालों से बचने की दी गई है सलाह

जिला मुख्यालय पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के लिए संपर्क सूत्रों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी तरह के दलालों से बचने की भी सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि नियुक्ति के लिए न तो किसी के बहकावे में आएं और न ही किसी को पैसा दें। सेल्समैन का वेतन आठ हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक शहर, कैटेगरी और योग्यता के हिसाब से देने की बात लोगों को यहां बताई गई।