लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने शुरू किया हल्ला बोल, सड़क पर उतरे सपाई, शुरू किया ये काम.. भाजपा में मचा हड़कंप
झांसी. लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने भाजपा की नीतियों के साथ ही केंद्र और यूपी सरकार को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। इसके बाद सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भिजवाया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री से वादों के मुताबिक जनहित के कार्य करने को कहा गया।
ये वादें नहीं किए पूरे
इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने चुनावी मंच से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करने, अन्ना पशुओं की समस्या का निराकरण करने, फसलों के उचित दाम दिलाने और महंगाई जैसी समस्याओं को दूर करने का जनता से वायदा किया था। इसके बावजूद अब तक ये वायदे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हीं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के माध्यम से जनता से किये गये वादों को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की वायदा खिलाफी वाले रवैये को चलने नहीं दिया जाएगा। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जायेगा।
ये लोग रहे शामिल
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यहां इलाइट चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन समेत अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इलाइट चौराहे से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर प्रतिपाल दाऊ, अजय सूद, सुदेश पटेल, राकेश पाल, प्रकाश मिश्रा, पंजाब सिंह यादव, अशलम शेर, राहुल सक्सेना, हरभजन साहू, रामनरेश यादव, अर्जुन सिंह यादव, परमानंद कुशवाहा, सलीम खान, महेश कश्यप, पूजा यादव, विजय झांसिया, सतेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू घुरैया समेत काफी सपाई शामिल रहे। बाद में पार्टी की ओर से पैदल मार्च में शामिल होने वाले सभी सपाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।