अयाज झांसवी के गजलों को अनुराधा पौड़वाल, जगजीत सिंह जैसे कई नामी गजल गायक अपनी आवाज देते रहे हैं। अयाज झांसी के दुनिया से गुजर जाने के बाद अब लोग चाहते है कि उनकी यादों को सहेजने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किये जाए। उनके पुत्र इम्तियाज बताते है कि सिलसिला के नए संस्करण में नए गजल और गीत शामिल हैं। यदि सरकार मदद करें तो उनकी बहुत सारी अप्रकाशित रचनाएँ लोगो के सामने आ सकती हैं। इम्तियाज चाहते हैं कि इस नए संग्रह का विमोचन इस तरह से हो जिससे अधिक से अधिक लोगों तक अयाज झांसवी की ग़ज़लें और गीत पहुंच सके।