10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर 

एक युवक की कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी और खून से लथपथ लाश गांव में ही फेंककर भाग निकले। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akansha Singh

Aug 12, 2016

Murder

Murder

झांसी। एक युवक की कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी और खून से लथपथ लाश गांव में ही फेंककर भाग निकले। लोहिया आवास से कुछ दूर युवक का खून से सना शव देखकर पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

घटना झांसी जनपद के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुछी की है। आज जब गांव में लोहिया आवास के निकट लोगों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो परिवार के लोगों और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक फूल सिंह पुछी गांव का ही रहने वाला था। उसकी हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर एस पी देहात अरुण कुमार दीक्षित, सी ओ मऊरानीपुर सुबोध गौतम समेत स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है जिससे हत्या के कारण का सुराग मिल सके।

सीओ मऊरानीपुर सुबोध गौतम ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि, घटना की सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और कई बिंदुओं से घटना का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है। परिवार के लोगों ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिनको जांच में शामिल किया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें

image