यूपी के झांसी में प्रेमिका ने ;सल्फॉस खाकर जान दे दी, जबकि प्रेमी गोली नहीं निगल पाया और फरार हो गया। युवती की मौत के 7 घंटे बाद प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने युवक पर धोखे से जहर देने का आरोप लगाया है।
झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की कोशिश ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। ग्वाबली गांव की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ सल्फॉस की गोली खा ली, लेकिन जहां लड़की ने गोली निगल ली, वहीं लड़का गोली थूककर भाग गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को लड़की की मौत हो गई।
प्रेमिका की मौत के करीब सात घंटे बाद लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि युवक जानबूझकर सल्फॉस लाया और लड़की को धोखे से खिला दिया। उसके बाद बिना किसी को कुछ बताए फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, लेकिन अंत दर्दनाक साबित हुआ। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।