
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सर्वे हो चुका है।
Jhansi News : लंबे समय से झांसी में नगर निगम है। और अब स्मार्ट सिटी योजना में भी कई काम चल रहे हैं। लेकिन यहां अब तक कोई ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बसाया गया। शहर की सड़कों पर ट्रक लाइन लगाए खड़े रहते हैं। अब इंतजार खत्म हो गया है। यहां 100 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनने जा रहा है।
सरकारी और गैर सरकारी जमीन का होगा उपयोग
JDA, 77 एकड़ सरकारी जमीन का ट्रांसपोर्ट नगर बसाने में इस्तेमाल करेगी। जबकि 30 एकड़ जमीन भू-स्वामियों से ली जाएगी। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, जमीन लेने को लेकर सहमति भी बन गई है।
भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं
अभी यहां ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होने की वजह से भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। जिससे व्यापारियों को असुविधा होती है। लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर बनने की पहल चल रही है। लेकिन काम धरातल पर नहीं दिखाई दिया।
इनका कहना है
झांसी विकास प्राधिकरण के वीसी आलोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब निर्माण काम की तैयारियां की जा रही है।
Published on:
02 Apr 2023 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
