26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालौन जेल से भागा तीसरा कैदी गिरफ्तार, जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

एडीजी जेल देवेंद्र चौहान ने जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Jan 10, 2016

झांसी. जालौन जिला जेल से फरार हुए चार कैदियों में तीसरे कैदी की भी गिरफ्तारी हो गई है। उसे पुलिस ने रविवार को औरैया से गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो कैदियों को भी पुलिस ने शनिवार को जलौन से पकड़ा था। इस मामले में एडीजी जेल देवेंद्र चौहान ने जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को जालौन की जिला जेल से 4 कैदी फरार हो गए थे।

फरार कैदियों पर हत्या,बलात्कार अपहरण लूट जैसे संगीन मामले दर्ज थे। ये कैदी जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर गुरुवार रात को फरार हुए थे। ये कैदी
जसवंत, ब्रजमोहन, ध्यान सिंह, मुन्ना उर्फ़ सुरेश फुंददिलाल थे। कैदियों के भागने की खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसके बाद जेल परिसर सहित आसपास के इलाके की सघन तलाशी ली गई थी और कैदियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया था।

जालौन की जिला जेल में गुरूवार रात उस वक़्त हड़कम्प मच गया था जब जेल से 4 कैदियों के भागने का मामला सामने आया था फरार हुए कैदी संगीन आरोपों में जेल में बंद थे मामले की जानकारी जब एडीजी जेल डीएस चौहान को मिली तो उन्होंने स्थानीय जेल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई थी और कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए भी दिए थे।