झांसी में फिर बर्बाद हुई फसल, पांच साल में 501 किसान तोड़ चुके दम
बुंदेलखंड में लगातार पांच साल से फसल बर्बाद हो रही है। इस साल भी 2 दिन से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। खेत में खड़ी फसल जमींदोज हो गई। अपनी बर्बाद फसल को देखकर किसान सदमे में है। झांसी जनपद में 5 साल में 501 किसान खराब फसल के चलते दम तोड़ चुके हैं।