
झांसी के एक एटीएम में मौजूद परिवार
झांसी : गर्मी से पूरा उत्तरप्रदेश परेशान है। बुंदेलखंड में गर्मी का सितम कुछ ज्यादा ही जारी है। एक तो गर्मी और दूसरे बिजली की कटौती। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। बुंदेलखंड का तापमान इस समय देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। बार-बार बिजली कट से परेशान होकर एक परिवार ने कुछ अलग ही जुगत निकाली, जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है।
सपा के मुखिया ने यह वीडियो X पर पोस्ट किया। दरअसल, बिजली कटने से परेशान एक परिवार ने सड़क पर बने एटीएम को ही अपना आशियाना बना लिया और उसमें बैठे और लेटे नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को धड़ल्ले के साथ शेयर किया जा रहा है।
अखिलेश ने वीडियो के जरिए उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा बिजली कटौती के मारे…एटीएम जा पहुंचे बेचारे। इसके आगे उन्होंने लिखा कि उत्तरप्रदेश का बिजली विभाग ऐसा है जिसकी खुद की बिजली गुल है।
एक यूजर ने लिखा, ‘अखिलेश भैया आपकी सरकार होती तो यह एटीएम में आ ही न पाते क्योंकि पहली बात लगते ही नहीं और अगर लगते तो बदमाश उन्हें उखाड़ ले जाते…अराजकता का नाम ही सपा है।
ऐसे ही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पावर गुल तो है नहीं…एटीएम की लाइट जल रही है और ये एसी की हवा खाने भी नहीं आए हैं क्योंकि ये गेट खोलकर बैठे हैं…हो सकता है कि इनका कोई और मकसद हो?
Published on:
21 May 2025 04:33 pm

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
