30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में बिजली कटौती से परेशान परिवार… सड़क किनारे इस ठंडी जगह को बनाया आशियाना, आप भी देखें

गर्मी से पूरा उत्तरप्रदेश परेशान है। बुंदेलखंड में गर्मी का सितम कुछ ज्यादा ही जारी है। एक तो गर्मी और दूसरे बिजली की कटौती। गर्मी से परेशान एक परिवार ने ऐसी जगह को अपना आशियाना बनाया कि सभी लोग उसे देखकर हतप्रभ रह गए।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी के एक एटीएम में मौजूद परिवार

झांसी : गर्मी से पूरा उत्तरप्रदेश परेशान है। बुंदेलखंड में गर्मी का सितम कुछ ज्यादा ही जारी है। एक तो गर्मी और दूसरे बिजली की कटौती। लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। बुंदेलखंड का तापमान इस समय देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। बार-बार बिजली कट से परेशान होकर एक परिवार ने कुछ अलग ही जुगत निकाली, जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया वीडियो

सपा के मुखिया ने यह वीडियो X पर पोस्ट किया। दरअसल, बिजली कटने से परेशान एक परिवार ने सड़क पर बने एटीएम को ही अपना आशियाना बना लिया और उसमें बैठे और लेटे नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को धड़ल्ले के साथ शेयर किया जा रहा है।

वीडियो के जरिए अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश ने वीडियो के जरिए उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा बिजली कटौती के मारे…एटीएम जा पहुंचे बेचारे। इसके आगे उन्होंने लिखा कि उत्तरप्रदेश का बिजली विभाग ऐसा है जिसकी खुद की बिजली गुल है।

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे जमकर चटकारे

एक यूजर ने लिखा, ‘अखिलेश भैया आपकी सरकार होती तो यह एटीएम में आ ही न पाते क्योंकि पहली बात लगते ही नहीं और अगर लगते तो बदमाश उन्हें उखाड़ ले जाते…अराजकता का नाम ही सपा है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद घर आई दुल्हन…दूल्हे से बोली पान खाने का कर रहा है मन, जाते ही जीजा संग हो गई फरार

ऐसे ही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पावर गुल तो है नहीं…एटीएम की लाइट जल रही है और ये एसी की हवा खाने भी नहीं आए हैं क्योंकि ये गेट खोलकर बैठे हैं…हो सकता है कि इनका कोई और मकसद हो?

Story Loader