Jhansi News : झांसी में हंसी खुशी बहन की शादी के बाद भाई ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।
Jhansi News : झांसी में एक युवक की सुसाइड का मामला सामने आया है। पिता की मौत के बाद चाचा ने तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया। बड़ी पुत्री की शादी के बाद 6 जून को छोटी पुत्री की शादी की। चौथी कराके पुत्री को लेकर वापस घर लौटे। परिवार में सब कुछ हंसी- खुशी चल रहा था, तभी पता चला कि इकलौते पुत्र ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह नशे की हालत में था।
ये है पूरा मामला
थाना चिरगांव के ग्राम नाथ खास निवासी अजय अहिरवार (22) ने बीती रात को ट्रेन से कटकर जान दे दी। चाचा लालचंद ने बताया कि वह चार भाई हैं। इसमें बड़े भाई साधुराम ने शादी नहीं की है। उनके छोटे जगत सिंह की लगभग 16 साल पहले मृत्यु हो गयी थी। उनके 3 बच्चे थे, जिसमें बड़ी पुत्री दीक्षा की उन्होंने लगभग 2 साल पहले शादी कर दी थी।
चौथी के बाद की सुसाइड
उससे छोटा इकलौता पुत्र अजय था। सबसे छोटी पुत्री उमा की 6 जून को शादी की थी। उसकी चौथी कराके ससुराल से घर लेकर आए थे। परिवार में सभी खुश थे। अजय शराब पीने का आदी था। वह बीते रोज शराब पिये हुआ था। रात को सूचना मिली कि अजय का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा है, जिस पर पुलिस की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया।