30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3.46 करोड़ से सुधरेंगे चार ब्लैक स्पॉट

black spots news: अब तक ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं में हुई मौतों की वजह से कई परिवार उजड़ चुके हैं। इन स्पॉट पर होने वाले हादसों में कमी आए, इसके लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से हादसों के ब्लैक स्पॉट नाम से अभियान शुरू किया गया। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत में आया है।

2 min read
Google source verification
3.46 करोड़ से सुधरेंगे चार ब्लैक स्पॉट

3.46 करोड़ से सुधरेंगे चार ब्लैक स्पॉट

झुंझुनूं. जिले से गुजर रहे नेशनल, स्टेट और अन्य सड़क मार्गों पर बने ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं में लोग जान गंवा रहे हैं। अब तक ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं में हुई मौतों की वजह से कई परिवार उजड़ चुके हैं। इन स्पॉट पर होने वाले हादसों में कमी आए, इसके लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से हादसों के ब्लैक स्पॉट नाम से अभियान शुरू किया गया। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत में आया है। जिले के चार बड़े ब्लैक स्पॉट के लिए बजट मंजूर किया गया है।

3.46 करोड़ होंगे खर्च

चारों ब्लैक स्पॉट के लिए 03 करोड़ 46 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें ब्लैक स्पॉट बालाजी स्टैंड पर 1 करोड़ 25 लाख, लीला की ढाणी पर 85 लाख, नृसिंहपुरा पर 86 लाख और भोदन पुलिया सिंघाना पर 50 लाख रुपए खर्च होंगे। चारों पर तीन करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से कार्य होगा।


इनके प्रस्ताव भेजे: जल्द मिलेगी मंजूरी

चार बड़े ब्लैक स्पॉट को सुधारने की शुरुआत की जा चुकी हैं। वहीं, स्टेट हाइवे नंबर 37 पर ब्लैक स्पॉट जमात कस्बा उदयपुरवाटी, झड़ाया नगर व महला की ढाणी टीटनवाड़ के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जा चुके हैं। तीनों ब्लैक स्पॅाट जमात कस्बे के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए, झड़ाया नगर व महला की ढाणी पर क्रमश: 110-110 लाख रुपए खर्च होंगे।

बड़े हादसों वाले यह चार ब्लैक स्पॉट सुधरेंगे

स्टेट हाइवे नंबर 55 पर भोदन पुलिया, सिंघाना

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी-उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे नंबर 37 पर बालाजी स्टैंड

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी-उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे नंबर 37 पर लीला की ढाणी

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी-उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे नंबर 37 नृ़सिंहपुरा

इनका कहना है...

बड़े हादसों वाले चार ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए बजट मिल चुका है। इनकी चौड़ाईकरण और जंक्शन सुधार किया जाएगा। लीला की ढाणी का तो कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा तीन और ब्लैक स्पॉट के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

हुक्मचंद बैरवा, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, झुंझुनूं

Story Loader