झुंझुनूं के खेतड़ी उपखण्ड के जसरापुर की रामा की ढाणी के 34 वर्षीय जवान दीप सिंह निर्वाण का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से आने से निधन हो गया। जवान का आज गमगीन माहौल में पैतृक गांव जसरापुर की रामा की ढाणी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की पार्थिव देह तिरंगा यात्रा के साथ पैतृक गांव पहुंची। जवान निर्वाण दिल्ली वजीराबाद में सीआरपीएफ में आरएएफ की 103 बटालियन में कार्यरत थे। दिल्ली सीलमपुर कश्मीरी गेट पर कावड़ यात्रा में ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई और हार्ट अटैक से निधन हो गया। जवान दीप सिंह 4 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। दीप सिंह के 7 वर्षीय बेटी और 8 माह का बेटा है। पत्नी रेखा देवी ग्रहणी हैं।