देश का पहला सैन्य शक्ति स्मारक शुरू होने से पहले दुर्दशा का शिकार
शौर्य उद्यान आज इस कदर दुर्दशा का शिकार है कि उसे देखकर हर कोई बोलने से नहीं हिचकेगा कि यह क्या स्थिति बनी हुई है। कपड़े में ढकी शहीद की प्रतिमाएं, प्रतिमाओं पर लगे शीशे टूट चुके हैं। भवन के अंदर फैली गंदगी और भवन के बाहर खड़े झाड़-झंखाड़ इस बाद की गवाही दे रहे हैं कि भवन की दो एग्जीबिशन गैलरी और एक प्लाजा ऑफ फ्रीडम की स्थिति देखने लायक नहीं हैं।