30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO अरुणाचल प्रदेश इंडियन एयरफोर्स Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान की पांच बहनों का ये इकलौता भाई शहीद

अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 क्रेश होने से झुंझुनूं के सूरजगढ़ तहसील के गांव कासनी का जवान सतीश खांडा शहीद हो गया।

2 min read
Google source verification
shaheed satish khanda kasni village jhunjhunu

सूरजगढ़ (झुंझुनूं) अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रेश होने से देश के सात जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक जवान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ तहसील के गांव कासनी का रहने वाला पांच बहनों का इकलौता भाई सतीश खांडा था। सतीश खांडा के शहीद होने की सूचना से कासनी गांव और शेखावाटी में शोक की लहर दौड़ गई।


Click Here जानिए शहीद सतीश खांडा के बारे में

-सतीश खांडा दस साल पहले भारतीय वायुसेना में भर्ती हुआ था।
-19 नवम्बर 2013 को सतीश की शादी जयपुर के सांगानेर की किरण से हुई थी।
-सतीश ने 21 अप्रेल 2007 को एयरफोर्स ज्वाइन कर लिया था।
-शहीद सतीश के ढाई साल का बेटा हर्ष है।
-कासनी में पांच बहनों का इकलौता भाई था शहीद सतीश।
-शहीद की तीन बहनों निर्मला, सुनिता व बनिता की शादी हो चुकी है।
-दो बहन नीतू और दर्शना अभी एमए और नर्सिंग कर रही हैं।
-सतीश की पार्थिव देह रविवार को गांव पहुंच सकती है।







तीन माह पहले आया था गांव

सतीश तीन माह पहले अपने ताऊ लालचंद की मौत पर गांव आया था। तब उसने अपने परिवार को बताया था कि उसकी छुट्टी मंजूर हो गई है और वह दीपावली पर घर आएगा और उस समय अपनी दो बहनों की सगाई करेगा।

SEE MORE PHOTO OF SATISH KHANDA

सतीश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने घर में कमाने वाला एक ही था। उसकी मां अंगूरी देवी ने अपने पुत्र को मजदूरी कर पढ़ाया और उसे नौकरी के योग्य बनाया।शहीद की तीन बहनों की शादी हो चुकी है और दो बहने अभी पढ़ाई कर रही है।

कैसे हुआ हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 हादसा

हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत-चीन सीमा के करीब 12 किलोमीटर दूर शुक्रवार सुबह छह बजे हुआ। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 ने मैंटीनेंस मिशन के तहत उड़ान भरी थी। जवानों को सेना की अग्रीम चौकी पर केरोसिन के कैन गिराने थे। इस दौरान एक जरीकैन खुल गया और हेलीकॉप्टर में आग लगे। हेलीकॉप्टर में सवार सातों सैन्यकर्मी जिंदा जल गए।