
सूरजगढ़ (झुंझुनूं) अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रेश होने से देश के सात जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक जवान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ तहसील के गांव कासनी का रहने वाला पांच बहनों का इकलौता भाई सतीश खांडा था। सतीश खांडा के शहीद होने की सूचना से कासनी गांव और शेखावाटी में शोक की लहर दौड़ गई।
Click Here जानिए शहीद सतीश खांडा के बारे में
-सतीश खांडा दस साल पहले भारतीय वायुसेना में भर्ती हुआ था।
-19 नवम्बर 2013 को सतीश की शादी जयपुर के सांगानेर की किरण से हुई थी।
-सतीश ने 21 अप्रेल 2007 को एयरफोर्स ज्वाइन कर लिया था।
-शहीद सतीश के ढाई साल का बेटा हर्ष है।
-कासनी में पांच बहनों का इकलौता भाई था शहीद सतीश।
-शहीद की तीन बहनों निर्मला, सुनिता व बनिता की शादी हो चुकी है।
-दो बहन नीतू और दर्शना अभी एमए और नर्सिंग कर रही हैं।
-सतीश की पार्थिव देह रविवार को गांव पहुंच सकती है।
तीन माह पहले आया था गांव
सतीश तीन माह पहले अपने ताऊ लालचंद की मौत पर गांव आया था। तब उसने अपने परिवार को बताया था कि उसकी छुट्टी मंजूर हो गई है और वह दीपावली पर घर आएगा और उस समय अपनी दो बहनों की सगाई करेगा।
सतीश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने घर में कमाने वाला एक ही था। उसकी मां अंगूरी देवी ने अपने पुत्र को मजदूरी कर पढ़ाया और उसे नौकरी के योग्य बनाया।शहीद की तीन बहनों की शादी हो चुकी है और दो बहने अभी पढ़ाई कर रही है।
कैसे हुआ हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 हादसा
हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत-चीन सीमा के करीब 12 किलोमीटर दूर शुक्रवार सुबह छह बजे हुआ। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 ने मैंटीनेंस मिशन के तहत उड़ान भरी थी। जवानों को सेना की अग्रीम चौकी पर केरोसिन के कैन गिराने थे। इस दौरान एक जरीकैन खुल गया और हेलीकॉप्टर में आग लगे। हेलीकॉप्टर में सवार सातों सैन्यकर्मी जिंदा जल गए।
Updated on:
07 Oct 2017 10:09 pm
Published on:
07 Oct 2017 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
