झुंझुनू

महिलाओं को रोजगार देगा अमृता हाट

उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार अमृता हाट का छठा आयोजन किया गया है। महिलाएं रोजगार के लिए बैंकों या अन्य जगह से ऋण लेकर कार्य तो प्रारम्भ कर देती है परन्तु तैयार किए गए प्रोडेक्ट को बेचने के लिए मार्केट प्लेस की भी आवश्यकता रहती है, यह अमृता हाट उसके लिए उपयुक्त स्थान है।

less than 1 minute read
Dec 22, 2023
महिलाओं को रोजगार देगा अमृता हाट


महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनूं की ओर से सरस डेयरी प्लांट परिसर में गुरुवार को अमृता हाट मेला शुरू हुआ। संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव, जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल व एसपी देवेन्द्र विश्नोई ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा। महिलाओं को रोजगार देगा। यहां झुंझुनूं ही नहीं अपितु देश भर के अन्य जगहों से आई महिलाएं अपने उत्पाद की बिक्री कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाली महिलाओं के लिए रहने, खाने सहित अन्य व्यवस्थाएं निःशुल्क की गई है। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने कहा कि 31 दिसम्बर के बाद आवश्यकता के अनुरूप इसकी समयावधि बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर जाकर महिला दुकानदारों से बात करते हुए उनकी हौसलाफजाई की। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार अमृता हाट का छठा आयोजन किया गया है। महिलाएं रोजगार के लिए बैंकों या अन्य जगह से ऋण लेकर कार्य तो प्रारम्भ कर देती है परन्तु तैयार किए गए प्रोडेक्ट को बेचने के लिए मार्केट प्लेस की भी आवश्यकता रहती है, यह अमृता हाट उसके लिए उपयुक्त स्थान है। यहां हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
इस दौरान जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, सरस डेयरी के एम.डी. विजयराम मीणा, चेयरमैन जीतराम मील, डेयरी के उप रजिस्ट्रार विनोद रोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, उप निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, मनीराम मंडीवाल, उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया, सत्यदेव दडिया, पूजा, मनोज स्वामी, उषा कुलहरी, नीतू न्यौला, सरीता, सुनीता, प्रतिभा सहित बडी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Published on:
22 Dec 2023 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर