24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज व देश के लिए क्या किया ये बहुत महत्वपूर्ण

जिले में स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

annual function in shaheed col. jp janu gasss jhunjhunu

झुंझुनूं. जिले में स्वामी विवेकानन्द का १५६ वां जयंती समारोह शनिवार को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह शहीद जेपी जानू राउमावि के खेल मैदान में हुआ।मुख्य अतिथि एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति अपने भले के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है, परन्तु उसने समाज एवं देश के लिए क्या किया ये बहुत महत्वपूर्ण बात है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, डाइट प्राचार्य हरफूल सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अम्मीलाल मूंड, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, स्कूल के प्रधानाचार्य मनीराम मण्डीवाल, जिला प्रबंधक धीरज डीडवानिया आदि उपस्थित रहे।नगर भाजपा युवा मोर्चा ने प्रजापति अतिथि भवन, जेके मोदी स्कूल,जेबी शाह गल्र्स कॉलेज, राजस्थान पब्लिक उमावि गणपति नगर व अनंत पब्लिक स्कूल, श्रीमती हरकोरी देवी बालिका पीजी कॉलेज, रामावि पिलानी खुर्द, जीवेम समूह की इकाई झुंझुनूं इंटरनेशनल, ब्लॉक ए जनसेवा समिति व हाउसिंग बोर्ड स्थित न्यू इंडियन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ।

कर्म अच्छे तो छोटा जीवन अनंत
झुंझुनूं. बड़ागांव स्थित श्रीमती गोमती देवी पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाया।प्राचार्य एसके सेवका ने ककहा कि कर्म अच्छे हो तो छोटा जीवन अनंत वर्षों का होता है।न्यू कॉलोनी स्थित डिफेंस पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विवेकानंद जयंती मनाई।मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन जीएल कालेर ने कहा कि विवेकानंद से जुड़े प्रसंग सुनाए।
नवलगढ़. अखण्ड भारती विद्यार्थी परिषद इकाई नवलगढ की ओर से विवेकानंद जयन्ती मनाई गई। कस्बे की एसएन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में अलायन्स क्लब नवलगढ़ एवं एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाईगई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी हवाईसिंह यादव थे। अध्यक्षता डॉ.दयाशंकर जांगिड़ ने की। विशिष्ट अतिथि हरिसिंह गोदारा, प्राचार्य डॉ. विकास शर्मा थे। झुंझुनूं के मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कक्षा 10वीं तथा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्राचार्यडॉ. सतबीर सिंह के आतिथ्य में संगोष्ठी हुई। उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार के निर्देशन में हिन्दी सुलेख, शद्ध लेख प्रतियोगिता हुई। नेहरू युवा मंडल संस्थान की ओर से जोहड़ की ढाणी की राउप्रावि में मंडल युवा समन्वयक नथमल सैनी व अध्यापिका मंजू के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। एसएन गल्र्स बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉ.पूजा पंवार के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। कस्बे की राजकीय उप्रावि वार्ड२३ में हिन्दूस्तान स्काउटगाइड एवं भारत विकास परिषद की ओर से उपखण्ड अधिकारी हवाईसिंह यादव, सीआईमहावीर सिंह राठौड़, बीइइओ बंशीधर सैनी, परिषद अध्यक्ष विष्णुकांत रुंथला, अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक १४० के गवर्नर डॉ. राजेन्द्र शर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। नेहा कुमारी व विक्रम सबल को आठवीं में ९५ प्रतिशत अंक हासिल करने पर शिक्षा विभाग की ओर से लेपटॉप प्रदान किया गया। नन्दकिशोर इन्दोरिया की ओर से राजकीय विद्यालयों में पोषाहार पकाने वाली महिलाओं को २० कम्बल वितरित की गई। ज्ञान विहार पीजी कॉलेज में कॉलेज के निदेशक अनिल जाखड़, प्राचार्य शीलारानी व सहायक निदेशक रामचन्द्र चाहर के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।
खिरोड़. मोहनवाड़ी के राजकीय आदर्श उमावि में कैरियर प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता आदि भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा ने की।