16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी जवान का शव पहुंचा गांव, तो रो पड़े लोग- 12 वर्षीय बेटे ने दी मुखािग्न

एक दुर्घटना में जवान की पैर चली गई थी। शव के गांव पहुंचने के बाद जवान का ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।  

2 min read
Google source verification
Army jawan dead

सिंघाना (झुंझुनूं)। आर्मी में पोस्टिंग पर तैनात कलगांव निवासी महीपाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिपाल उत्तरप्रेदश के मथूरा में तैनात थे। गुरुवार को उनके पेतृक गांव कलंगाव में ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। 37 वर्षीय महिपाल यादव साल 2001 में झुंझुनूं में हुई आर्मी भर्ती में चयनित हुए थे। जिसके बाद वो मथूरा के 501 एडी एसपी ग्रुप में कार्यरत थे।

12 वर्षीय बेटे ने दी चिता को आग-

अंतिम यात्रा के दौरान जवान को उनकी यूनिट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जबकि 12 वर्षीय बेटा नितिन ने चिता को मुखािग्न दी। इससे पूर्व जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मेजर हरचन्द यादव ने बताया कि 3 जनवरी को महीपाल की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें मथूरा आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सेहत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। यहां 9 जनवरी के शाम को ईलाज के दौरान महीपाल का निधन हो गया।

Read More: बच्चेदानी की जगह ट्यूब में पल रहा था भ्रूण, 5 डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन, बच्चे की मौत महिला की जान बची

एक दुर्घटना में कट गया था पैर-

वहीं जवान के शव के साथ आए ललीत महला और नरेश कुमार ने बताया कि महीपाल हमेशा बहादुरी से काम करने वाला व्यक्ति था। जो कबड्डी का माहीर खिलाड़ी था। साथ ही बताया कि ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में महीपाल का पैर भी कट गया था, लेकिन हमेशा ही महीपाल ने बहादुरी व साहसी का परिचय दिया है।

जवान की पार्थिव देह पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एमए राठौड़, सिंघाना नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, सिंघाना थानाधिकारी सज्जनसिंह नेहरा, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव, बिजेन्द्र भास्कर, मैजर हरचन्द यादव, नरेश कुमार, सुभाष आदि ने जवान के पार्थिक देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए।

Read More: EXCLUSIVE VIDEO: जयपुर के रोज़ गार्डन में भीषण आग से अफरा-तफरी, दूर-दूर तक दिखाई दिया धूंए का गुबार

महीपाल था मिलनसर शख्स-

पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि महीपाल जब भी छुट्टी आता था तो सभी लोगों से मिलझुलकर रहता था। वहीं महीपाल व्यवहार में कुशल व मिलनसार व्यक्ति था।