
कलक्ट्रेट के बाहर लोगों के साथ धरने परा बैठे कांग्रेसजन।
सवाईमाधोपुर. गत दिनों भाड़ौती में प्रशासन की ओर से हटाए गए अतिक्रमण के कारण बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने चल रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा। बंजारों की मांगों का समर्थन में कांग्रेस जन भी उनके साथ धरने पर बैठे। इसके बाद कांग्रेस जनों के साथ लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुनर्वास की मांग की।
यूथ कांग्रेस लोकसभा कमेटी टोंक-सवाईमाधोपुर के अकरम बुनियाद ने बताया कि भाड़ौती में बंजारा परिवार सड़क किनारे करीब चालीस सालों से रह रहे थे। ऐसे में प्रशासन द्वारा उन्हें बेघर करना गलत है। कड़ाके की सर्दी में अब लोगों को खुले आसमान के तले रात गुजारनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से लोगों को रहने के लिए स्थान मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही जल्द ही समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष जैन, धर्मेन्द्र राणा, संतोष स्वामी आदि मौजूद थे।
रोजाना बनी रहती है जाम की स्थिति
बहरावण्डा खुर्द. कस्बे में भगतसिंह सर्किल स्थित बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों द्वारा रोजाना बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर देने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीण हनुमान जाट, चौथमल, बंटी ने बताया कि कई ट्रैक्टर चालक व अन्य दुपहिया, चौपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को भगत सिंह सर्किल पर बने खण्डार बस स्टैण्ड पर मनमाने तरीके से खड़ा कर चले जाते है। इससे यात्री बस व अन्य भारी वाहनों के निकलने में परेशानी होती है और धीरे-धीरे जाम लग जाता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालकों से वाहन हटाने की कहने पर वे झगड़े पर उतारु हो जाते हैं।
गुर्जर आक्रोश रैली के लिए किया प्रचार
छाण. आरक्षण की मांग को लेकर 12 जनवरी को दशहरा मैदान सवाईमाधोपुर में गुर्जर आक्रोश रैली का आयोजन होगा। देवसेना कार्यकारी जिलाध्यक्ष सवाईमाधोपुर भोलाराम गुर्जर ने बताया कि रैली के लिए बुधवार को गुर्जर बाहुल्य गांव कैलाशपुरी, दुमोदा, हलोंदा, बोदल छाण, सुखवास, फरिया, कटार गोपालपुरा आदि का दौरा किया। इस दौरान गुर्जर युवा नेता दिनेश तलावड़ा, दीपक गुर्जर, ब्रजवासी गुर्जर परसीपुरा, मानसिंह गोज्यारी, रामकेश कटार, सुमरन सहित कई मौजूद थे।
सहकारी कार्मिकों की स्क्रीनिंग करने की मांग
बाटोदा. सवाईमाधोपुर व करौली जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करने के लिए यूनियन की ओर से सहकारिता मंत्री को ज्ञापन दिया गया।
सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष तुलसीराम गौड़, जिला सचिव राजेश खण्डेलवाल, संरक्षक नारायण लाल शर्मा व जिला संयोजक शेरसिंह ने संयुक्त रूप से सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के कई जिलों में सहकारी कार्मिकों की स्क्रीनिंग कर दी गई है जबकि सवाई माधोपुर व करौली जिले में संचालित केन्द्रीय सहकारी बैंक परिक्षेत्रों में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग सन २०१० के बाद अब तक नहीं की गई। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।
Published on:
11 Jan 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
