
फोटो पत्रिका
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर के आटीला बालाजी क्षेत्र के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक बच्चे पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। पैंथर ने 8 वर्षीय विक्रम बंजारा पुत्र रामजीलाल बंजारा की गर्दन पकड़कर ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार शाम करीब 6 बजे विक्रम अपने पिता के साथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। रास्ते में वह पिता से कुछ कदम पीछे चल रहा था। तभी झाड़ियों से अचानक पैंथर निकलकर आया और विक्रम पर हमला कर गर्दन दबोच ली। परिवार के लोग चिल्लाते हुए उसकी ओर भागे और शोर मचाकर बच्चे को छुड़वाया। परिजन तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को घर ले आए।
घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ मानस सिंह, रेंजर अश्विनी प्रताप सहित वन विभाग की टीम मृतक बच्चे के घर पहुंची और समझाइश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिर से जिला अस्पताल लेकर आए। सूचना पर जिला कलक्टर सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
रामजीलाल बंजारा के तीन बेटे हैं, जिनमें विक्रम सबसे बड़ा था। बच्चा स्कूल में पढ़ाई करता था। वन विभाग के अनुसार जिस जगह पैंथर का हमला हुआ, वह वन सीमा से सटा हुआ है, जहां अक्सर वन्यजीवों की गतिविधि बनी रहती है।
रणथम्भौर में इस साल बाघ के हमले की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें 16 अप्रेल को बाघिन ने सात साल के बालक कार्तिक को अपना निशाना बनाया था। बच्चे पर बाघिन ने भीड़ के बीच त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर हमला किया था। इसके बाद 11 मई को जोगी महल के पास रेंजर देवेंद्र सिंह पर भी बाघ ने हमला कर दिया था। वहीं इसी साल 9 जून को सुबह 4.30 बजे जैन मंदिर के चौकीदार राधेश्याम सैनी पर बाघ ने हमला किया था। यह चौकीदार भी सालों से मंदिर पर रह रहा था।
Updated on:
11 Dec 2025 09:57 pm
Published on:
11 Dec 2025 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
