
चोरी के आरोपी।
चिड़ावा शहर के बिग मार्केट के सामने ज्वैलरी शॉप से करीब दो महीने पहले ग्राहक बनकर सोने की चार रिंग चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने की चारों रिंग जब्त कर वारदात में काम में ली बाइक को भी बरामद किया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी काफी शातिर हैं। जोकि पुलिस से बचने के लिए वारदात में किराये की बाइक ही काम में ली। आरोपियों ने मौज-मस्ती और मंहगे शौक पूरे करने के लिए वारदात की।
चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया की पीड़ित दुकानदार भुकाना निवासी प्रदीप कुमार में 11 दिसंबर 23 को थाने में रिपोर्ट दी कि शाम करीब 5.10बजे दुकान पर बैठा था। तभी एक लड़का आया और सोने की रिंग दिखाने की बात कही। उसने पसंद करने के बहाने अलग-अलग चार रिंग सामने रखवा ली और दुकानदार को बातों में उलझाए रखा। इस बीच उसका साथी बाइक लेकर दुकान के सामने आ गया। जिसके बाद आरोपी सोने की रिंग लेकर साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया। करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उसके आधार पर वार्ड दो सीकर निवासी केशर देव सिंह और वार्ड छह निवासी कुणाल सैनी ऊर्फ कौशल को गिरफ्तार कर लिया।
कई जगह कर चुके प्रयास
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उन्होंने जयपुर, सीकर, खाटू, नवलगढ़, झुंझुनूं, पिलानी में भी चोरी के प्रयास किए थे। लेकिन सफलता नही मिली। हालांकि मुकुंदगढ़ में चोरी कर चुके हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, एएसआई रोहिताश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, मोहन भूरिया, संदीप कुमार, अंकित कुमार, विकास डारा, प्रकाश आदि शामिल रहे। मोहन भूरिया का विशेष योगदान रहा।
Published on:
19 Feb 2024 12:24 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
