21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिट्स पिलानी में फीस वृद्धि को लेकर हजारों विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन, मांग नहीं मानने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

बिट्स पिलानी कैम्पस में फीस वृद्धि को लेकर रविवार को विद्यार्थियों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
bits pilani students going to protest for fees increment

पिलानी.

विश्व में बेहतर शिक्षा प्रबंध को लेकर ख्यातनाम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड साइंस (बिट्स) पिलानी कैम्पस में फीस वृद्धि को लेकर रविवार को विद्यार्थियों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने संस्थान की फीस वृद्धि का विरोध किया तथा वृद्धि वापस नहीं लेने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के अनुसार संस्थान की ओर से पिछले कुछ सालों से प्रतिवर्ष करीब 15 प्रतिशत अघोषित फीस वृद्धि की जा रही है। हाल ही में संस्थान प्रबंधन ने करीब 22 प्रतिशत फीस बढ़ाने की बात कही है। फीस बढोत्तरी को लेकर करीब दो हजार विद्यार्थियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे विद्यार्थी अपने कमरों से बाहर निकल कर गांधी स्टेच्यू के पास में एकत्र हुए तथा विभिन्न मार्गों से होते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर तथा नारेबाजी करते हुए फीस बढ़ोत्तरी का जमकर विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी बाद में संस्थान के सभागार में एकत्र हुए तथा बिट्स निदेशक से फीस कम करने को लेकर वार्ता की मांग की। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से वार्ता करने के लिए संस्थान निदेशक डा. एके सरकार, रजिस्ट्रार शिवासुब्रह्मणयम, चीफ वार्डन शिब आशीष चौधरी, डीन कुमार सचदेवा प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के पास पहुंचे। संस्थान निदेशक डा. एके सरकार ने आन्दोलित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बिट्स संस्थान की ओर से निर्धारित की गई फीस की देश के अन्य संस्थानों से तुलना करते हुए फीस बढ़ोत्तरी को जायज ठहराया। करीब एक घंटे तक दोनो पक्षों में हुई बात के बाद भी किसी प्रकार का नतीजा नहीं निकलने पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन तेज करते हुए मांगे नहीं मानने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई। बाद में निदेशक डा. एके सरकार ने संस्थान के प्रबंध मण्डल से विचार विमर्श करने के लिए कुछ समय मांगा। शाम करीब साढे तीन बजे एक बार फिर संस्थान निदेशक अपनी टीम के साथ प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से मुखातिब हुए। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का नतीजा नहीं निकला।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग