झुंझुनूं/मंडावा। घर से ड्यूटी के
लिए गुरूवार को झुंझुनूं जा रहे एक चिकित्सक की हादसे में मौत हो गई। हादसे में
मोटरसाइकिल पर सवार यातायात पुलिस का जवान व उसकी बेटी घायल हो
गए।
पुलिस के अनुसार गाडजी का बास स्थित बुडानिया कृषि फार्म हाउस
निवासी डॉ. सुमित बुडानिया (34) गुरूवार सुबह कार में सवार होकर ड्यूटी के लिए
झुंझुनूं स्थित बीडीके अस्पताल जा रहे थे। झुंझुनूं मार्ग पर सीरियासर मोड़ के पास
बालाजी मंदिर से आगे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित
होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर झुंझुनूं यातायात पुलिस का जवान
राजेंद्र व उसकी बेटी महिमा भी घायल हो गए। राजेंद्र अपनी बेटी को छोड़ने के लिए
मोटरसाइकिल से झुंझुनूं जा रहा था।
दानों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया
गया है। इधर, चिकित्सक के सिर व छाती में चोटें आई। उनको बीडीके अस्पताल पहुंचाया
गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव
परिजनों को सौंप दिया। घर पर शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। पिता प्रतापसिंह
बुडानिया माता सरिता व पत्नी रेणुका को आस पड़ौस के लोगों ने संभाला।
दो
बहनों का इकलौता भाई था मृतक
पांच माह पहले अप्रैल में मृतक चिकित्सक की
झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में सर्जन के पद पर नौकरी लगी थी। मृतक दो बहनों का
इकलौता भाई था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले बिरोल हाल निवासी सीकर की रेणुका के साथ
शादी हुई थी। सुमित की पत्नी रेणुका भी पेशे से चिकित्सक है और गांव हेतमसर के
प्राथमिक अस्पताल में कार्यरत है। दोपहर बाद मृतक का घर के पास ही खेत में अंतिम
संस्कार किया गया। डॉ. अनिल मेहलावत, डॉ. प्रतापसिंह सोहू, डॉ. सहीराम कुमावत, डॉ.
वीरसिंह झाझडिया, डॉ. जेपी बुगालिया आदि ने घर पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि दी।