30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में आ गए चेन लुटेरे, खेतों में जाने से डर रही महिलाएं

दोनों युवक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे। एक युवक ने काली शर्ट व दूसरे ने लाल शर्ट पहन रखी थी। युवक दो तीन दिनों से गांव में रैकी करते हुए घूम रहे थे। सूचना पर ग्रामीण डीएसपी रोहिताश देवंदा और बिसाऊ पुलिस ने दोनों घटना स्थलों का दौरा कर पूछताछ की और डीएसपी ने खिदरसर स्टैंड के पास पोल फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। थानाधिकारी रामसिंह यादव के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
राजस्थान के इस गांव में आ गए चेन लुटेरे, खेतों में जाने से डर रही महिलाएं

राजस्थान के इस गांव में आ गए चेन लुटेरे, खेतों में जाने से डर रही महिलाएं

Crime news bisau

बिसाऊ. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र के गांव भीखणसर, कबीरसर व आस-पास के गांवों में अज्ञात लुटेरे आ गए हैं। यह महिलाओं से गहने लूट रहे हैं। विरोध करने पर उनको घायल कर रहे हैं। इस कारण पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं महिलाओं में दहशत फैल रही है। वे डर के मारे अकेली खेतों में जाने से डर रही हैं।
पीडि़त पतासी देवी पत्नी शिवचन्द ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे खेत से घर टांई रोड से भीखणसर की ओर जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने किसी राजू का घर पूछा। जब उसने कहा कि यहां कई राजू है। किसका पूछ रहे हो, तब उन्हाेंने कोई जवाब नहीं दिया। जब वह घर की ओर चलने लगी तब उन बदमाशों ने पीछे से आकर गर्दन पर झपट्टा मारा और गले में पहन रखा सोने का मादलिया तोड़कर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके हाथ पर चाकू से वार किया और भाग छूटे। बिसाऊ के जटिया अस्पताल में डॉक्टर ने हाथ पर पांच टांके लगाए हैं। पीडि़ता के पुत्र सुभाष ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसी प्रकार कबीरसर निवासी संतोष देवी पत्नी मोहनलाल बुडानिया ने बताया कि वह रविवार सुबह करीब 7. 30 बजे अपने पशुओं को लेकर घर से खेत जा रही थी। रास्ते में बिरमी जाने वाले रास्ते पर श्मशान भूमि जोहड के पास दो बाइक सवार मिले। जिन्होंने कहा कि राजू का घर कहां है, उसका ऐसी खराब हो गया, उसे ठीक करना है। इसी दौरान एक युवक ने महिला का मुंह बंद कर दिया वहीं दूसरे ने गर्दन पकड़ ली। गले में पहन रखा सोने का मादलिया व एक कान का सोने का बाला झपट्टा मारकर निकाल लिया। महिला को धक्का मारते हुए जमीन पर गिराकर भाग गए।


बाइक से आए थे


दोनों युवक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे। एक युवक ने काली शर्ट व दूसरे ने लाल शर्ट पहन रखी थी। युवक दो तीन दिनों से गांव में रैकी करते हुए घूम रहे थे। सूचना पर ग्रामीण डीएसपी रोहिताश देवंदा और बिसाऊ पुलिस ने दोनों घटना स्थलों का दौरा कर पूछताछ की और डीएसपी ने खिदरसर स्टैंड के पास पोल फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। थानाधिकारी रामसिंह यादव के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

Story Loader