29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी में 11 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगी ये रोड, आमजन को ऐसे होगा सबसे बड़ा फायदा

चिड़ावा से पिलानी के बीच 12 किमी लंबी सडक़ का फिर से निर्माण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
chirawa pilani road construction for 11 crore jhunjhunu

चिड़ावा.

चिड़ावा से पिलानी के बीच 12 किमी लंबी सडक़ का फिर से निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने केंद्रीय निधि कोष(सीआरएफ) से वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज जोन-2, नई दिल्ली ने आदेश जारी किए है। सीआरएफ से प्रदेशभर में 22 सडक़ों को मंजूरी दी गई है। जिसमें झुंझुनंू जिले की चिड़ावा से पिलानी तक रोड़ भी शामिल है। करीब 12 किमी लंबी इस सडक़ की चौड़ाई 5.50 मीटर से 7 मीटर तक होगी। जिसके निर्माण पर करीब 11 करोड़ 70 लाख 6 4 हजार रुपए खर्च होंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस सडक़ का निर्माण चिड़ावा के बाईपास चौराहा से पिलानी तक किया जाएगा।जिसमें जरूरत के हिसाब से सीसी रोड भी बनाई जाएगी। चिड़ावा-पिलानी रोड का नवीनीकरण होने से इस रूट के वाहन चालकों को राहत मिलेगी। क्योंकि, यह सडक़ काफी पुरानी होने के कारण जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में सडक़ का कायाकल्प होने से लोगों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्रीय निधि कोष ने शुक्रवार देर शाम को प्रदेशभर के लिए 22 सडक़ों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी। उक्त सडक़ों की लंबाई करीब 36 2.77 किमी है। जिसके निर्माण के लिए 472.42 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।


क्षेत्र में 17 बोरिंग स्वीकृत
सूरजगढ़. विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि उन्होने जो बोरिंग स्वीकृत के लिए प्रस्ताव भेजे थे वे बोरिंग पीएचईडी विभाग से अब स्वीकृत हो गए है। शनिवार को विधायक ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान पीएचईडी विभाग के मंजूरी साक्ष्य दिखाते हुए बोरिंग स्वीकृती होने की बात कही। विधायक ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा उनके कोटे से एक सौ हैंडपम्पों के अगेंस्ट में विधानसभा में 17 बोरिंग स्वीकृत किए गए है। उन्होने बताया कि बुहाना, रायपुर , अहिरान, धरड़ानाकला, निहालौठ, सांवलोद, सिघाना, खटोटियों की ढाणी तन सातोर, बिशनपुरा, गाडाखेड़ा, शाहपुर, खान्दवा, शोपुरा, डागर, थली व सहड़ के लिए बोरिंगों को स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि हॉल ही 17 बोरिंग स्वीकृत की सांसद के हवाले से खबरे सोशल मिडिया व अखबारों में प्रकाशित होने पर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए मिडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए नाराजगी जताई थी विधायक ने कहा था कि सांसद बिना स्वीकृत हुए बारिग की खबरे छपवाकर केवल जनता के बीच झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। जबकि बोरिग स्वीकृत ही नही हुए थे। बोरिंग स्वीकृति अब हुई है।

Story Loader