14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी पदयात्रा में दिखे आस्था के रंग- तो जयकारों से गूंजा पूरा शहर

करीब 16 किलोमीटर मां शाकंभरी के दरबार पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने जयकारों की गूंज के साथ इस चुनरी को मां शाकंभरी को अर्पण किया।

2 min read
Google source verification
chunari devote to shakambari mata

उदयपुरवाटी। माता शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव को लेकर मंगलवार को बस स्टैंड से शुरू हुई शाकंभरी कुंटुब की ओर से चुनरी पद यात्रा देखने कस्बे के लोग उमड़ पड़े। हजारों श्रद्धालु इस विशाल चुनरी पदयात्रा में शामिल हुए। तो वहीं नीमच के बजते नंगाड़े, आमजन और तोप द्वारा की जा रही पुष्पवर्षा, डीजे पर बजते माता के भजन और जयकारों के साथ श्रद्धालु बढ़ते चल गए।

chunari devote to shakambari mata

बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्राम भवन के परिसर में शाकंभरी माता के महंत दयानाथ महाराज, एसडीएम शिवपाल जाट, डीएसपी प्रभातीलाल और डॉ. सुमन कुमार शर्माने पूजा कर ढाई किलो मीटर लंबी दो चुनरी पदयात्रा को रवाना किया।

chunari devote to shakambari mata

आस्था के रंग से सरोबार दिखा पूरा शहर...

chunari devote to shakambari mata

यहां से चलकर यह यात्रा करीब 16 किलोमीटर मां शाकंभरी के दरबार पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने जयकारों की गूंज के साथ इस चुनरी को मां शाकंभरी की ब्रह्माणी और रुद्राणी प्रतिमाओं को अर्पण किया।

chunari devote to shakambari mata

शाकंभरी कुंटुब के राष्ट्रीय सचिव सुभाष कोलकाता, गोविंद बागला, अमित सोंथलिया, सुरेंद्र अग्रवाल कानपुर, पीके मोदी आसनसोल, श्याम बिंदल नीमच , रमेश बजाज कोलकाता, शंकर दयाल आसनसोल, ज्योति अहमदाबाद, ललित ज्योति अग्रवाल सिलीगुड़ी, महेंद्र अग्रवाल रायबरेली समेत देश विदेश में निवास कर रहे माता के भक्त दल के रूप में आकर पदयात्रा में शामिल हुए।