26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त के विरोध में उतरे सभापति व पार्षद

नगर परिषद आयुक्त को निलंबित करने की मांग को लेकर मंगलवार को सभापति समेत सभी वार्ड पार्षद कलक्टर से मिले

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Apr 29, 2015

 Jhunjhunu photo

Jhunjhunu photo

झुंझुनूं । नगर परिषद आयुक्त
को निलंबित करने की मांग को लेकर मंगलवार को सभापति समेत सभी वार्ड पार्षद कलक्टर
से मिले। सभापति सुदेश अहलावत ने आयुक्त रोेहित चौधरी पर परिषद के अंतर्गत होने
वाले कार्यो में लापरवाही बरतने, कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडित करने और
परिषद की संपत्तियों को भू माफियाओं के साथ मिलकर खुर्द-बुर्दकरने का आरोप लगाते
हुए कलक्टर से हटाने की मांग की।

कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि मंडावा
मोड़ स्थित जमीन के प्रकरण में एडवोकेट महेशचंद्र शर्मा पैरवी कर रहे थे। जबकि
आयुक्त ने सभापति व नगर परिषद बोर्ड से बिना चर्चा और सहमति के एडवोकेट को बदल
दिया। जिस दिन रूलिंग पेश करनी थी उस दिन न्यायालय में ही पेश नहीं हुए, जिसके चलते
दावा खारिज हो गया। वहीं नगर परिषद के पास चार दमकल होने के बावजूद एक भी ठीक नही
है। सभापति के बार-बार कहने पर दमकल गाडियों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। इसके
अलावा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त गंभीर नहीं है। शहर की 50 प्रतिशत
स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुधा पंवार, मंजू चौहान,
राकेश सहल, नेमीचंद अग्रवाल, अयुब अली, जाकिर चौहार, अब्दुल लतीफ, नवाब घोषी, सुमेर
कड़वासरा, प्रमोद जानू, रहमान, प्रदीप डूलगच, संजय भार्गव, मनोहर बाकोलिया, कुलदीप
पूनियां, मनोज कुमावत, असगर जोया, रामनिवास सैनी, पवन चंदेल, प्रदीप सैनी, मनोज
सैनी आदि शामिल थे।


कांग्रेसी भी उतरे विरोध में
आयुक्त को हटाने की मंाग
को लेकर कांग्रेस पार्षद भी मिले। उप सभापति शिवानी डारा के नेतृत्व में कांग्रेस
पार्षदों ने कलक्टर को ज्ञापन देकर आयुक्त द्वारा किए गए कार्यो की जांच की मांग
की। ज्ञापन देने वालों में जुल्फीकार खोखर, जरीना बानो, अजमत अली, पूनमचंद, मो.
अख्तर, बसरा, जब्बार फूलका, शमीम बानो, मो. तौफिक, पपू पीरजी, सुरजी देवी, इकबाल
जाजोदिया, पिंकी धूपिया आदि शामिल थे।

कार्रवाई के लिए डीएलबी को
लिखेंगे

कलक्टर एसएस सोहता ने नगर परिषद आयुक्त रोहित चौधरी को हटाने के बारे
में कहा पॉलिटिकल मामला होने के चलते वे कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। कार्रवाई के
लिए वे डीएलबी को लिखेंगे।