30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : धन के लालच में रात को खोद डाला वर्कशॉप, सुबह मिट्टी में 15 फीट नीचे दफन मिला शव, पूरे JHUNJHUNU में घटना चर्चा का विषय

JHUNJHUNU : बगड़ में चिड़ावा रोड पर लोहे के एक वर्कशॉप में शनिवार सुबह मिट्टी में करीब 15 फीट नीचे एक व्यक्ति का शव दबा मिला है।

2 min read
Google source verification
Dead Found in Bagar jhunjhunu

बगड़ (झुंझुनूं).

बगड़ में चिड़ावा रोड पर लोहे के एक वर्कशॉप में शनिवार सुबह चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर मिट्टी में करीब 15 फीट नीचे एक व्यक्ति का शव दबा मिला है। फिलहाल घटना की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, मगर पुलिस की शुरुआती जांच व आस-पास के लोगों की मानें तो यहां पर धन के लालच में गड्ढ़ा खोदा गया था, जिसमें गिरने से कथित तांत्रिक की मौत हुई है। पुलिस मिट्टी में दफन शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाने में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

-बगड़ में चिड़ावा रोड पर लोहे का वर्कशॉप बना हुआ है।
-वर्कशॉप मालिक का कहना है कि वो बीती रात रोजाना की तरह पड़ोसी युवक को चाबी देकर गया था।
-उसने सुनील से कहा था कि सुबह कारिगर आएंगे तो उन्हें चाबी दे देना है।
-पड़ोसी युवक कुछ दिन पहले वर्कशॉप मालिक से कह रहा था कि उसके वर्कशॉप में धन गड्डा हुआ है।
-धन को वह किसी तांत्रिक की मदद से निकलवा सकता है। वह एक तांत्रिक को जानता भी है।
-सुबह लोगों ने वर्कशॉप मालिक को सूचना दी कि उसके वर्कशॉप में मिट्टी खुदी हुई पड़ी है।
-वह वकॅशाप पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। बाद में पता चला कि रात को यहां पर किसी ने मिट्टी खुदाई की थी।
-किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ढही हुई मिट्टी को हटवाना शुरू किया।
-करीब 15 फीट मिट्टी हटाने के बाद उसके नीचे शव पड़ा दिखा, जिसकी शिनाख्त देवीपुरा के रणजीत कुमावत के रूप में हुई है।
-पुलिस ने वर्कशॉप के पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने रणजीत का शव मिट्टी से बाहर निकलवाकर बगड़ सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं, मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। परिजनों ने फिलहाल इस संबंध में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी आदखान भी मौके पर पहुंचे हैं।

तांत्रिक है या नहीं, जांच में चलेगा पता

इस चौंका देने वाले मामले में अभी पुलिस कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें वर्कशॉप के मालिक की मिलीभगत है या नहीं, यहां पर धन के लालच में ही खुदाई की गई या किसी और मकसद से। इसके अलावा मिट्टी में दबकर मरने वाला रणजीत तांत्रिक था या नहीं। इन सभी बातों का पता पुलिस जांच में ही चल सकेगा।

Story Loader