ज्ञापन देने वाली महिलाओं में सुमन राजावत, संतोष खींचड़, मुनेश चौधरी, सुनीता, सुलोचना, सुमन चौधरी, पुनिता, कमला चाहर, प्रभाती, सुशीला सहित जिलेभर की कर्मचारी शामिल रही। सरोज राठौड़ व अन्य एएनएम ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका शांति पूर्वक आंदोलन जारी रहेगा।
झुंझुनूं. जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के आगे एएनएम व एचएचवी के धरने को बुधवार को सत्रह दिन पूरे हो गए। महिला कर्मचारी हर दिन अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर ग्रेड पे 36 सौ रुपए करने व समय पर पदोन्नति करने व पदनाम बदलने की मांग कर रहे हैं। एएनएम ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। जिला अध्यक्ष सरोज राठौड़ ने कहा कि बुधवार को सांसद नरेन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रेड पे छत्तीस सौ रुपए करने, पदनाम बदलने सहित अन्य मांग शामिल हैं। सांसद ने उनकी मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया। राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन देने वाली महिलाओं में सुमन राजावत, संतोष खींचड़, मुनेश चौधरी, सुनीता, सुलोचना, सुमन चौधरी, पुनिता, कमला चाहर, प्रभाती, सुशीला सहित जिलेभर की कर्मचारी शामिल रही। सरोज राठौड़ व अन्य एएनएम ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका शांति पूर्वक आंदोलन जारी रहेगा।