scriptDivyang Naveen Passed 12th By Writing With His Feet, Sought Help From Government To Study Further | पैरों से लिखकर पास की बारहवीं, आगे पढ़ना चाहता है दिव्यांग नवीन, सरकार से मांगी मदद | Patrika News

पैरों से लिखकर पास की बारहवीं, आगे पढ़ना चाहता है दिव्यांग नवीन, सरकार से मांगी मदद

locationझुंझुनूPublished: Jul 21, 2023 06:44:46 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

उसके दोनों हाथ एवं पैर काम नहीं करते हैं। शारीरिक दिव्यांगता होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और गांव के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करके बारहवीं उत्तीर्ण की।

patrika_news___1.jpg

झुंझुनूं/बुहाना। उसके दोनों हाथ एवं पैर काम नहीं करते हैं। शारीरिक दिव्यांगता होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और गांव के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करके बारहवीं उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। यह मलाल है सांगवा गांव के 20 वर्षीय दिव्यांग नवीन कुमार को।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.