15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार वर्ष में बीए व बीएससी के साथ करें बीएड, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

झुंझुनूं में तैयारी करने वाले युवक -युवतियां। फाइल फोटो

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं में तैयारी करने वाले युवक -युवतियां। फाइल फोटो

बीए व बीएससी के साथ बीएड करने की इच्छा रखने वाले राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबर है। अब राज्य में इंटीग्रेटेड कोर्स फिर से शुरू किया जा रहा है। यानि छात्र-छात्रा बीए व बीएससी के साथ ही चार साल में बीएड भी कर सकेंगे। इससे छात्र-छात्राओं को न केवल एक साल की बचत होगी बल्कि समय व धन दोनों की भी बचत होगी। साथ ही इंटीग्रेटेड कोर्स करवाने वाले बीएड कॉलेजों को भी फायदा होगा।

शेखावाटी को मिलेगा सबसे अधिक लाभ

विशेषज्ञों के अनुसार इंटीग्रेटेड कोर्स के पुन: शुरू होने से शेखावाटी अंचल को सर्वाधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि राज्य के 457 इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेजों में से 40 कॉलेज अकेले झुंझुनूं में स्थित हैं। एक कॉलेज में औसतन 100 सीटें होने से हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाई और शोध के बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी राजस्थान की ओर आकर्षित होंगे।

प्रवेश प्रक्रिया शुरू, पीटीईटी 15 जून को

राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों व इंटीग्रेटेड कॉलेजों में सत्र 2025-26 के लिए बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 15 जून 2025 को लिया जाएगा। यह परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से करवाई जाएगी। चार वर्षीय बीए और बीएससी बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई तक किए जा सकेंगे। पिछले वर्ष 2024 में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए करीब 1.53 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जबकि 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 2.74 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

पीटीईटी 2025 से मिलेगा प्रवेश

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने पूर्व में अधिकांश चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्सेज में एडमिशन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब नए आदेश के अनुसार यह रोक हटा ली गई है। इसके चलते इस सत्र में बीए, बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में भी प्रवेश शुरू होंगे। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए इस बार पीटीईटी 2025 ही आधार बनेगा। अगले साल से यह टेस्ट नेशनल लेवल पर होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या कोई अन्य एजेंसी इसका आयोजन करेगी।

चंदू शर्मा, एक्सपर्ट हांसलसर

सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान को

इस साल बारहवीं की परीक्षा दे चुके हजारों छात्र-छात्राओं को असमंसस था कि यह कोर्स शुरू होगा या नहीं। अब असमंजस दूर हो गया है। साथ ही छात्र-छात्राएं पढाई के साथ शोध भी कर सकेंगे। पूरे देश में लगभग 754 इंटीग्रेटेड कोर्स वाले कॉलेज हैं। अकेले राजस्थान में इनकी संख्या 457 है। राजस्थान में भी सबसे ज्यादा कॉलेज शेखावाटी में है। एक कॉलेज में लगभग सौ सीट है। ऐसे में राजस्थान के कॉलेजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दूसरे राज्य के युवा भी यहां कोर्स करेंगे।

पीयूष ढूकिया, एक्सपर्ट, झुंझुनूं